सोनिया गांधी के घर डिनर खत्म: शरद पवार और तेजस्वी ने इसे बड़ी पहल बताया, कांग्रेस ने कहा सियासी चश्मे से न देखें इसे
केंद्र में तानाशाह सरकार, इसे उखाड़ फेकेंगे : तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह एक मित्रवत समारोह था जिसमें देश के संविधान की रक्षा के लिए विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र में इस समय एक तानाशाह सरकार है और हम इस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि एनडीए का कोई भी सहयोगी दल खुश नहीं है। अकाली दल, शिवसेना, टीडीपी समेत सारे दल नाराज हैं। उन्होंने कहा कि यह डिनर तो अभी शुरुआत है।
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के डिनर की तस्वीरें
डिनर ने दिया राजनीतिक बातों के बीच विभिन्न नेताओं के बीच जुड़ाव का मौका : राहुल गांधी
सोनिया गांधी के डिनर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और अलग-अलग दलों के तमाम नेताओं से मुलाकात की मौका मिला। उन्होंने कहा बहुत सी राजनीतिक बातें हुईं, लेकिन सबसे अहम था सभी के बीच एक जबरदस्त लगाव, जुड़ाव और अच्छी सोच।
विपक्ष के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया था डिनर : सुरजेवाला
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर विपक्षी नेताओं का डिनर खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कहा कि ये डिनर विपक्षी पार्टियों के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया था। उन्होंने कहा कि इसे राजनीति की नजर से न देखा जाए। शरद पवार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ी पहल बताया है
प्रधानमंत्री पद पर नहीं हुई कोई बात, लेकिन विपक्षी एकता के लिए अच्छा कदम: तेजस्वी यादव
डिनर खत्म होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में 2019 के लिए विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के किसी नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। लेकिन विपक्ष की एकता के लिए यह एक अच्छा कदम है
इन नेताओं ने की सोनिया गांधी के डिनर में शिरकत
- राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
- बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
- शरद पवार, एनसीपी
- तेजस्वी यादव, RJD
- मीसा भारती, RJD
- उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- हेमत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
- अजीत सिंह, आरएलडी
- डी राजा, सीपीआई
- मोहम्मद सलीम, सीपीआई (M)
- कनिमोझी, डीएमके
- IUML-कुट्टी
- सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
- केरल कॉन्ग्रेस
- बाबूल लाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा
- रामचंद्रन, RSP
- शरद यादव
- सुदीप बंधोपाध्याय, टीएमसी
- जीतन राम मोर्चा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
- डॉ कुपेंदर रेड्डी, JDS
सरकार दीवारें खड़ी खरेगी तो विपक्ष तो एकजुट होगा ही: रणदीप सुरजेवाला
सोनिया गांधी के घर डिनर खत्म
रंग लाती दिख रही हैं विपक्ष को एकजुट करने की सोनिया गांधी की कोशिशें
सोनिया के निमंत्रण पर सभी 20 दलों के नेता डिनर पर पहुंचे
एनसीपी चीफ शरद पवार और बीएसपी के सतीश मिश्रा भी डिनर में शामिल
महाराष्ट्र के ताकतवर नेता और एनसीपी मुखिया शरद पवार और बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी डिनर में पहुंचे हैं
ये नेता अब तक सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच चुके हैं
- तेजस्वी यादव, RJD
- बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
- उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- बाबूलाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा
- कनिमोझी, डीएमके
- जीतनराम मांझी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा
18 राजनीतिक दलों के नेता सोनिया गांधी के डिनर पहुंचे
झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़कर 18 विपक्षी दलों के नेता सोनिया गांधी के निमंत्रण पर उनके आवास पर डिनर पर पहुंचे हैं। इस डिनर को 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने की बैठक के तौर पर देखा जा रहा है।
तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और उमर अब्दुल्लाह डिनर में पहुंचे
सोनिया गांधी के डिनर में विपक्षी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला
झारखंड विकास मंच के बाबू लाल मरांडी, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल और डीएमके नेता कनिमोझी सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पहुंचे
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia