अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, आमसहमति की कोशिशें बेकार: भैयाजी जोशी
संघ ने कहा है कि अयोध्या मेंराम मंदिर के अलावा कुछ और नहीं बन सकता और आपसी सहमति से इसका हल नहीं निकल सकता। संघ केसरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद मंदिरनिर्माण शुरु हो जाएगा।
आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद हाल ही में दोबारा सरकार्यवाह चुने गए सुरेश भैयाजी जोशी का कहना है कि अयोध्या मुद्दे का हल आम सहमति से नहीं निकल सकता। इसके लिए प्रक्रियाओं से होते हुए राम मंदिर निर्माण का काम शुरु करना होगा। भैयाजी जोशी को शनिवार को ही दोबारा संघ के सरकार्यवाह के तौर पर चुना गया है। यह उनका चौथा कार्यकाल है।
जोशी ने कहा, “हमने हमेशा ही कहा है कि मंदिर का निर्माण परस्पर सहमति से होना चाहिए लेकिन हमारा अनुभव कहता है कि इस मुद्दे पर एक आमसहमति बनाना आसान नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि हालांकि वे श्री श्री रविशंकर की तरफ से की गई कोशिशों का स्वागत करते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि समाज में इस मुद्दे पर लोगों की अलग-अलग राय है और उनके आमसहमति बनाना मुश्किल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia