जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, हथियार और गोला-बारूद बरामद

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना के जवानों ने जब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्‍त अभियान शुरू किया तो गोलीबारी शुरू हो गई। इलाके की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया।

फोटो: सोशल मीडिया   वंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं
फोटो: सोशल मीडिया वंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंंं
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हुवरा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड में एक स्‍थानीय आतंकी मारा गया। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना के जवानों ने जब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्‍त अभियान शुरू किया तो गोलीबारी शुरू हो गई। इलाके की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। घाटी में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई बार मुठभेड हो चुकी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia