देश में एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी,  पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले, 137 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में 6,654 मामलों की अब तक सबसे बड़ी बढ़त हुई और 137 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में एक दिन कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटे में कुल 6654 नए मामले सामने आए और 137 लोगों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,25,101 है, इसमें 69,597 सक्रिय मामले और 3,720 मौतें शामिल हैं।

देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 44,582 है। इसमें 30,482 सक्रिय केस हैं। अब तक 12,583 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 1,517 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 14,753 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 7,526 केस सक्रिय हैं। वहीं, 7,128 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 99 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 13,273 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 6,591 केस सक्रिय हैं। 5,880 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 802 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 12,319 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 6,214 केस सक्रिय हैं। 5,897 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 208 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


राजस्थान में आज सुबह 9बजे तक कोरोना वायरस के 48 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,542 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 155 है, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,695 है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जारी किया प्रवासियों के साथ संवाद का वीडियो, कहा- देश की शक्ति हैं मजदूर, देश चाहता है उनके साथ ‘न्याय’

कोई भूखा न रहे, सबके लिए काम और आमदनी की गारंटी: देश-दुनिया के इकोनॉमिस्ट-एक्टिविस्ट ने बनाया ‘मिशन जय हिंद’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 May 2020, 11:28 AM