कश्मीर पर चिदंबरम का मोदी सरकार से तीखा सवाल- ‘बाहुबल राष्ट्रवाद’ के दम पर दुनिया में किसी मुद्दे का निकला है हल?

कश्मीरी आईएएस अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल ने बुधवार को कहा था कि कश्मीर एक अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना कर रहा है और राज्य की पूरी 80 लाख आबादी आज की तरह कभी कैद नहीं रही। पी चिदंबरम ने शाह फैसले के बयान का भी जिक्र किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में शाह फैसल के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “शाह फैसल पहले सिविल सेवा परीक्षा में आए और आईएएस में शामिल हुए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के कार्यों को सबसे बड़ा विश्वासघात बताया है। अगर शाह फैसल यह सोच रहे हैं तो जरा सोचिए कि कश्मीर की आम जनता क्या सोचती होगी। ‘बाहुबल राष्ट्रवाद’ के दम पर दुनिया में किसी मुद्दे का हल निकला है।”

कश्मीरी आईएएस अधिकारी से राजनेता बने शाह फैसल ने बुधवार को कहा था कि कश्मीर एक अभूतपूर्व लॉकडाउन का सामना कर रहा है और राज्य की पूरी 80 लाख आबादी आज की तरह कभी कैद नहीं रही। फैसल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "कश्मीर में अभूतपूर्व भय। हर कोई टूट गया है। हर चेहरे पर हार की भावना स्पष्ट है।"

कश्मीर पर चिदंबरम का मोदी सरकार से तीखा सवाल- ‘बाहुबल राष्ट्रवाद’ के दम पर दुनिया में किसी मुद्दे का निकला है हल?

शाह फैसले ने आगे कहा, "नागरिकों से लेकर विषयों तक। इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयानक मोड़ लिया है। लोग सन्न हैं। ऐसी जनता, जिसकी जमीन, पहचान, इतिहास दिनदहाड़े छीन लिया गया है।"

फैसल ने घाटी में सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में जानकारी देने के लिए फेसबुक और ट्विटर दोनों के जरियए देश की जनता को आगाह किया।

कश्मीर पर चिदंबरम का मोदी सरकार से तीखा सवाल- ‘बाहुबल राष्ट्रवाद’ के दम पर दुनिया में किसी मुद्दे का निकला है हल?

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "कश्मीर एक अभूतपूर्व लॉक-डाउन का अनुभव कर रहा है। जीरो बृज से हवाईअड्डे तक वाहनों की कुछ आवाजाही दिख रही है। अन्य स्थानों पर बिल्कुल सन्नाटा है। सिर्फ मरीजों और कर्फ्यू का पास रखने वालों को छोड़कर।"

कश्मीर पर चिदंबरम का मोदी सरकार से तीखा सवाल- ‘बाहुबल राष्ट्रवाद’ के दम पर दुनिया में किसी मुद्दे का निकला है हल?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Aug 2019, 9:28 AM