देश में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का कहर! संक्रमितों की संख्या बढ़कर 358 हुई, दिल्ली और महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा मामले

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में 88 और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 67 केस हैं। ओमिक्रॉन के 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।

फोटो:  IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले हैं। महाराष्ट्र में 88 और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 67 केस हैं। ओमिक्रॉन के 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले सामने आए, 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 24 Dec 2021, 9:51 AM