क्या मार्च के बाद नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपये के पुराने नोट? RBI ने दी अहम जानकारी
100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार आ रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। RBI ने इन नोटों के चलन से बाहर करने वाली रिपोर्ट पर अहम जानकारी दी है।
100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार आ रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरबीआई ने जानकारी देते हुए कहा है कि 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट फिलहाल बंद नहीं होंगे। आरबीआई ने साथ ही इन पुराने नोटों को बदं किए जाने वाली खबरों को भ्रामक बताया है।
आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से ये खबरें सामने आ रही थी कि आरबीआई 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट को चलन से बाहर करने की योजना बना रहा है। यहां तक की बीते दिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के असिटेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कहा था कि आरबीआई इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है। हालांकि अब आरबीआई की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है। जिसमें साफ कहा गया है कि 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट को बंद करने की कोई योजना फिलहाल नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia