राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल की, गुजरात में भी आएगी सरकार तो लागू होगी पुरानी पेंशन योजना: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि पुरानी पेंशन खत्म कर, बीजेपी ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक है। पुरानी पेंशन हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल की। अब गुजरात में भी कांग्रेस सरकार आएगी, पुरानी पेंशन लाएगी।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ की तरह इस प्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी। राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि BJP ने पुरानी पेंशन खत्म कर बुजुर्गों को ‘आत्मनिर्भर’ से ‘निर्भर’ बना दिया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, "पुरानी पेंशन खत्म कर, बीजेपी ने बुजुर्गों को आत्मनिर्भर से निर्भर बना दिया। देश को मजबूत करने वाले सरकारी कर्मचारियों का हक है। पुरानी पेंशन हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल की। अब गुजरात में भी कांग्रेस सरकार आएगी, पुरानी पेंशन लाएगी।"
आईए जानते हैं पुरानी पेंशन की
पेंशन के लिए वेतन से कोई कटौती नहीं है।
GPF (General Provident Fund) की सुविधा नहीं है।
सुरक्षित पेंशन योजना है। इसका भुगतान सरकार की ट्रेजरी के जरिए किया जाता है।
OPS में रिटायरमेंट के समय अंतिम बेसिक सैलरी के 50 फीसदी तक निश्चित पेंशन मिलती है।
रिटायरमेंट के बाद 20 लाख रुपए तक ग्रेच्युटी मिलती है।
सर्विस के दौरान मौत होने पर फैमिली पेंशन का प्रावधान है।
रिटायरमेंट के समय पेंशन प्राप्ति के लिए GPF से कोई निवेश नहीं करना पड़ता है।
अब बात करते हैं न्यू पेंशन योजना की
कर्मचारी के वेतन से 10% (बेसिक+DA) की कटौती है।
जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की सुविधा को नहीं जोड़ा गया है।
NPS शेयर बाजार आधारित है, बाजार की चाल के आधार पर ही भुगतान होता है।
रिटायरमेंट के समय निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है।
रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी का अस्थाई प्रावधान है।
सर्विस के दौरान मौत होने पर फैमिली पेंशन मिलती है, लेकिन योजना में जमा पैसे सरकार जब्त कर लेती है।
पेंशन प्राप्ति के लिए NPS फंड से 40 फीसदी पैसा इन्वेस्ट करना होता है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia