ओडिशा रेल हादसा: आज फिर से चलेगी हादसे का शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 275 से अधिक यात्रियों की हुई थी मौत

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रेल हादसे का शिकार होने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है। दोपहर तीन बजकर बीस मिनट पर यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना होगी। शाम साढ़े 6 के आसपास ओडिशा के बालेश्वर बाहनगा से गुजरेगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।"

गौरतलब है कि 2 जून को भीषण रेल हादसा हुआ था। ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से हो गई थी। इसके चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद यशवंतपुर- हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई और उसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia