ओडिशा: नहीं थम रहा दलितों पर अत्याचार, कटक के दलित युवक को मंदिर में पूजा करने से रोका

नित्तूर के रहने वाले एक दलित युवक अनिल राज, मुल्लाकट्टम्मा में ग्राम देवता की पूजा करने के लिए फूल, नारियल और अगरबत्ती लेकर मंदिर गए थे। परंतु याजक ने उसे द्वार पर रोक दिया और भेंट लेने से इन्कार कर दिया और उसे मन्दिर से बाहर कर दिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कुछ दिन पहले कटक के तुमकुरु जिले के गुब्बी तालुक के नित्तूर गांव में हुई घटना का गुरुवार सुबह खुलासा हुआ। स्थानीय लोगों ने मुल्कट्टम्मा मंदिर के पुजारी पर मंदिर में छुआछूत का आरोप लगाते हुए कहा कि पुजारी ने एक दलित युवक को मंदिर के अंदर आने से रोक दिया। नित्तूर के रहने वाले एक दलित युवक अनिल राज, मुल्लाकट्टम्मा में ग्राम देवता की पूजा करने के लिए फूल, नारियल और अगरबत्ती लेकर मंदिर गए थे। परंतु याजक ने उसे द्वार पर रोक दिया और भेंट लेने से इन्कार कर दिया और उसे मन्दिर से बाहर कर दिया।

इस संबंध में अभी पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। पुलिस, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia