ओडिशा: गंजाम जिले में बारातियों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, 6 की मौत, 40 घायल, मचा कोहराम
हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया। मौके पर एंबुलेंस की 10 गाड़ियां पहुंची थी। एंबुलेंस के जरिए घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ओडिशा के गंजाम जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर बारातियों से भरी एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई है। हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और 40 लोग झुलस गए हैं। जैसे ही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस में कोहराम मच गया।
हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया। मौके पर एंबुलेंस की 10 गाड़ियां पहुंची थी। एंबुलेंस के जरिए घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अस्पताल में घायलों और मृतकों के परिजन इधर-उधर भागते नजर आए।
गंजाम जिले के एसपी बृजेश कुमार राय ने बताया कि हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर आई है। उन्होंने कहा कि बस बुतरी तरह से झुलस गई है। उन्होंने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही घायलों की हर संभव मदद की जा रही है।
इससे पहले 29 जनवरी को भी गंजाम जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। बस के पहाड़ी से नीचे गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस हादसे में 34 लोग घायल हो गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia