इजराइल-फिलिस्तीन जंग के बीच फंसीं नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत लौटीं, एयरपोर्ट से निकलते वक्त चेहरे पर दिखी टेंशन
नुसरत भरूचा हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं। लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और एक्ट्रेस वहां फंस गईं। भारतीय दूतावास की मदद से उन्हें वापस भारत लाया गया। वह कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं।
इजराइल और फिलिस्तीन में जंग के बीच फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा सुरक्षित भारत लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर परेशानी साफ दिखाई दे रही थी। वह क्रेप कलर का ट्रैक पैंट और स्वेटशर्ट पहने नजर आईं। वह एयरपोर्ट से निकलकर सीधे अपनी कार में बैठ गई।
नुसरत भरूचा हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजरायल गई थीं। लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और एक्ट्रेस वहां फंस गईं। भारतीय दूतावास की मदद से उन्हें वापस भारत लाया गया। वह कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं।
उधर इजराइल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है। हमास द्वारा रात भर किए गए रॉकेट हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया है। इजराइल ने भीषण हवाई हमलों के साथ हमास के ठिकानों पर बुलडोजर चला दिया है।
फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला बोलते हुए कई मिसाइलें दागा, जिसके चलते इजराइल मीडिया के अनुसार 300 से अधिक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी, वहीं 1,500 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा, दर्जनों लोगों का अपहरण करने की खबरें भी आई हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia