मोदी सरकार में बढ़ती जा रही है खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की संख्या, एयर इंडिया ही नहीं, एमटीएनएल भी बर्बाद

इन 56 सरकारी कंपनियों में से जिनकी हालत सबसे ज्यादा खस्ता रही है, उनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, बीसीसीएल, बीएचईएल इलेक्ट्रिकल मशीन लिमिटेड और एमटीएनएल शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया सबसे ऊपर के पायदान पर है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की मोदी सरकार के दौरान पिछले 3 साल से देश में खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साल 2017-18 में देश में खस्ताहाल सरकारी कंपनियों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। जबकि ऐसी कंपनियों की संख्या साल 2015-16 में 48 थी। इन खस्ताहाल सरकारी कंपनियों में एयर इंडिया सबसे ऊपर के पायदान पर है।

साल 2017-18 में इन 56 सरकारी कंपनियों में से जिनकी हालत सबसे ज्यादा खस्ता रही है, उनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, बीसीसीएल, बीएचईएल इलेक्ट्रिकल मशीन लिमिटेड और एमटीएनएल शामिल हैं। इन सारी 56 कंपनियों का कुल नेटवर्थ 2017-18 में माइनस 88,556 करोड़ रुपये रहा। जबकि इन कंपनियों का कुल नुकसान एक लाख 32 हजार 360 करोड़ रुपये था।


खराब हालत का सामना कर रही एयर इंडिया का घाटा इन तीन सालों के दौरान सबसे ज्यादा रहा। इस दौरान एयर इंडिया का नेटवर्थ माइनस में चला गया और 24,893 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस अवधि में कंपनी का नुकसान 53,914 करोड़ रुपये का रहा।

सरकारी कंपनियों की खस्ता हालत को लेकर मोदी सरकार में भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को पुनर्जीवित करने और इनके पुनर्गठन की बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार ऐसी कंपनियों को फिर से लाभ अर्जित करने वाली कंपनी बनाने के लिए नए तरीकों पर काम कर रही है।

इसी के तहत मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की 6 कंपनियों का रिवाइवल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इनमें ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर निगम लिमिटेड, हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, रिचर्डसन एंड क्रूडडास लिमिटेड, नेपा लिमिटेड, हुगली प्रिंटिंग लिमिटेड और कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड के नाम शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 15 Jul 2019, 8:15 PM