अब कोविन पोर्टल पर ही होगा भूल सुधार, वैक्सीन सर्टिफिकेट में कर सकेंगे करेक्शन, जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविन पोर्टल पर जोड़े गए इस नए फीचर के जरिये टीका लेने वाले के नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियों को आसानी से सुधारा जा सकेगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए पेश किए गए कोविन पोर्टल में अब एक नया फीचर जोड़ दिया गया है। इस नए फीचर की मदद से वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में हुई किसी भी तरह की गलती को पोर्टल के जरिये ही आसानी से ठीक किया जा सकेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी विकास शील ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविन पोर्टल पर जोड़े गए इस नए फीचर के जरिये टीका लेने वाले के नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियों को आसानी से सुधारा जा सकेगा।


कैसे कर सकेंगे करेक्शन

वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई किसी भी गलती को सुधारने के लिए सबसे पहले वैक्सीन लाभार्थी को कोविन पोर्टल पर जाना होगा और वहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर 'रेज एन इश्यू' के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके खुलने पर नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर से जुड़ी जानकारियों में करेक्शन का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करके गलती में सुधार किया जा सकेगा।

बता दें कि कोविन ऐप कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में टीका लेने वालों, वैक्सीनेशन प्रोसेस, प्रशासनिक प्रक्रिया और टीकाकरण से जुड़े कर्मियों के लिए एक मंच की तरह काम करता है। इस ऐप में 5 मॉड्यूल दिए गए हैं, जिनमें प्रशासनिक मॉड्यूल, रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, वैक्सीनेशन मॉड्यूल, लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और रिपोर्ट मॉड्यूल शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 09 Jun 2021, 8:03 PM