अब निजी वाहन पर भारत सरकार नहीं लिख सकेंगे सरकारी अधिकारी, जारी हुआ आदेश

अब सरकारी अधिकारी अपने निजी वाहन पर भारत सरकार नहीं लिखवा सकेंगे। इसको लेकर भारत सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वाहनों पर भारत सरकार लिखने के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि जो भी सरकार अधिकारी अब तक अपने निजी वाहनों पर भारत सरकार लिखा करते थे, अब उसकी आज्ञा नहीं होगी। यानी अधिकारी अब अपने निजी वाहनों पर भारत सरकार नहीं लिख सकेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

भारत सरकार ने ये शासनादेश उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों औऱ सभी जिलों के लिए जारी किया है। इसमें किसी भी प्राइवेट वहिकल पर भारत सरकार, उसके मंत्रालय, विभाग या पदों का नाम लिखवाने पर सख्त हिदायत दी गई है। शासनादेश में कहा गया है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा प्राइवेट या पर्सनल वहिकल पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया नहीं लिखवाया जाएगा। ये दिशानिर्देश सभी मंत्रालय और विभागों के कर्मचारियों परलागू होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह सर्कुलर जारी किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia