नोएडा: आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित युवती ने संक्रमित डॉक्टर पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, केस दर्ज
नोएडा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित लड़की से आइसोलेशन वार्ड में बदतमीजी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज से यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है।
नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज के साथ आइसोलेशन वार्ड में एक संक्रमित डॉक्टर द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। दरअसल, डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस युवती के साथ छेड़खानी की गई है, उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है और उसने पुलिस से इस घटना की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉक्टर और युवती पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद उन दोनों का जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उसी में एक शख्स को भी भर्ती किया गया जो कि पेशे से डॉक्टर है। दोनों पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित पाए गए थे और एक ही वार्ड में भर्ती थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है और मामले की जांच चल रही है।
सिंह ने आगे कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत डॉक्टर का बयान लिया जाएगा और उनसे पूछताछ भी की जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग से भी आइसोलेशन वार्ड के नियमों को लेकर एक पत्र भी लिखा है।
दरअसल युवती नोएडा की निवासी है। 21 जुलाई को वह संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद उसे एक जेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जिस वार्ड में पीड़िता भर्ती थी, उसी वार्ड में 23 जुलाई को एक डॉक्टर को भी भर्ती किया गया। जिसके बाद आरोपी डॉक्टर उसके बार बार करीब आने की कोशिश कर रहा था। जिसका युवती ने विरोध भी किया। जिसके बाद युवती ने इस सम्बंध में एक्सप्रेस वे कोतवाली पुलिस में शिकायत की।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia