नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद ठक-ठक गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, मौके से बाइक, मोबाइल, चाकू बरामद
अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, एक चाकू आदि बरामद किया है।
नोएडा के सेक्टर 58 थानाक्षेत्र में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले एक गिरोह के चार बदमाशों को मंगलवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आज तड़के सेक्टर 62 के पास तलाशी कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल से आ रहे कुछ लोगों को जब उसने रुकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए भागने लगे।
उन्होंने बताया कि पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस गोली चला दी जिसपर पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एजाज नामक एक बदमाश के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि मौके से भाग रहे आसिफ उर्फ हाशिम, अमरदाज, खुर्रम को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, छह मोबाइल फोन, एक चाकू आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि एजाज के ऊपर पूर्व में छह, अमरदाज के ऊपर पूर्व में 12, आसीम के ऊपर पूर्व में छह तथा खुर्रम के ऊपर पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने एनसीआर में कारों का शीशा तोड़कर की गयी दर्जनों चोरियों में अपनी भूमिका कबूल की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia