शिवसेना का कोई गुट शिवाजी पार्क में नहीं करेगा दशहरा रैली, BMC ने उद्धव-शिंदे दोनों गुटों को नहीं दी इजाजत
शिवसेना 1966 में पार्टी के गठन के बाद से ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करती रही है। यह जगह इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि यह इलाका शिवसेना भवन के करीब है और पार्टी का गढ़ भी माना जाता है। यही कारण है कि उद्धव गुट ने अनुमति के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है।
मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों में से किसी को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। बीएमसी ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए शिवसेना के दोनों गुटों को 5 अक्टूबर को दशहरा रैली की अनुमति नहीं दी है। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इसकी पुष्टि कर दी है।
खड़ी हो सकती है कानून-व्यवस्था की समस्या
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने ने बीएमसी को सौंपी गई एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर किसी भी गुट को शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति दी जाती है तो रैली के दिन दोनों गुटों के बीच राजनीतिक टकराव या संघर्ष की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि दादर में हाल में गोलीबारी की घटना के बाद तनाव की स्थिति है और स्थानीय पुलिस इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं। इसी आधार पर एहतियात के तौर पर शिवसेना के दोनों गुटों को अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है।
रैली स्थल को दो हिस्से में बांटना संभव नहीं- BMC
मुंबई के दादर से विधायक सदा सर्वंकर को भेजे पत्र में बीएमसी ने कहा कि शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति शिवसेना के दोनों विरोधी गुटों ने मांगी थी। लेकिन स्थानीय निकाय अधिकारियों के लिए रैली स्थल की जमीन को दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करना संभव नहीं होगा। इसलिए किसी तरह के टकराव से बचने के लिए एहतियात के तौर पर दोनों गुटों को रैली की अनुमति देने से मना कर दिया गया है।
दशहरा रैली का इतिहास
बता दें कि इसी साल शिवसेना में टूट के बाद बीजेपी के साथ राज्य में सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे के गुट और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के गुट दोनों ने शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए बीएमसी से अनुमति मांगी थी। इस बीच ठाकरे परिवार ने परंपरा के अनुसार रैली की अनुमति के लिए बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं शिंदे गुट को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रैली करने की अनुमति मिल गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia