अब एटीएम से नहीं निकलेगा 2000 रुपए का नोट, बैंकों ने शुरु किया इस नोट को हटाने का अभियान

एटीएम से अब 2000 रुपए का नोट नहीं निकला करेगा। इसके बदले फिलहाल 500, 200 और 100 रुपए के नोट निकलेंगे। लेकिन चर्चा है कि जल्द ही 500 रुपए का नोट भी अतीत हो जाएगा और सिर्फ 200 और 100 रुपए के नोट ही चला करेंगे।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

क्या 2000 और 500 रुपए के नोट बंद होने वाले हैं। नहीं, लेकिन अब ज्यादा दिखेंगे भी नहीं। कम से कम बैंकों के एटीएम से तो 2000 का नोट नहीं निकलेगा, क्योंकि कई सरकारी और निजी बैंकों ने अपने एटीएम से 2000 के नोट का कैसेट हटाने का काम शुरु कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एटीएम से अब 2000 रुपए का नोट नहीं निकला करेगा। इसके बदले फिलहाल 500, 200 और 100 रुपए के नोट निकलेंगे। लेकिन चर्चा है कि जल्द ही 500 रुपए का नोट भी अतीत हो जाएगा और सिर्फ 200 और 100 रुपए के नोट ही चला करेंगे।

खबरें हैं कि रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी है और स्टेट बैंक समेत कई बैंकों ने अपने एटीएम में 2000 रुपए के नोट डालना बंद कर दिया है। इसके साथ ही बैंकों ने एटीएम में 2000 रुपए के नोट रखने वाली कैसेट को भी बदलने का काम शुरु कर दिया है। इनकी जगह छोटे नोट रखे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर किसी को 2000 रुपए के नोट चाहिए तो उसे बैंक की शाखा से संपर्क करना पड़ेगा।

हालांकि 2000 रुपए के नोट को पूरी तरह चलन से हटाने में समय लगेगा, लेकिन इसकी शुरुआत छोटे शहरों से कर दी गई है। फिलहाल छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद एटीएम में से 2000 रुपये के नोट रखने के कैसेट को बदला जा रहा है। लेकिन अभी यह अभियान शहरों में नहीं शुरु किया गया है। बैंक से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यह सबकुछ रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों को तहत किया जा रहा है।

सरकार 2000 रुपए का नोट बंद कर रही है, इसकी अफवाह भी फैल सकती थी, इसलिए यह काम धीरे-धीरे और चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। एक अखबार में निजी बैंक के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वो एटीएम में ज्यादा से ज्यादा 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखें, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद इस काम में तेजी आएगी।


ध्यान रहे कि नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान कर 1000 रुपए और 500 रुपए के पुराने नोटों पर पाबंदी लगा दी थी। इस घोषणा के अगले दिन से सरकार ने 2000 रुपए का नया नोट जारी किया था। गुलाबी रंग के इस नोट के बाजार में आने से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों और छोटे दुकानदारों को उठानी पड़ी। क्योंकि इस नोट के छुट्टे मिलना आसान काम नहीं था।

बैंक अधिकारियों के मुताबिक, रिजर्व बैंक से स्पष्ट किया है कि 2000 रुपये के नोट का चलन बंद नहीं किया जा रहा और आगे भी सर्कुलेशन में रहेगा, लेकिन एटीएम से इसका निकलना बंद हो जाएगा।

अमर उजाला अखबार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कानपुर मंडल के उन्नाव जिले में स्टेट बैंक ने एटीएम स 2000 के नोट हटा दिए हैं, और अब इस जिले के किसी भी एसबीआई एटीएम में 2000 का नोट नहीं मिलेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia