बिहार में विपक्ष के ताबड़तोड़ सवाल पर फिर बौखलाए नीतीश कुमार, विधान परिषद में आरजेडी नेता को दी नसीहत

इस दौरान जब सुबोध राय भी मुख्यमंत्री को जवाब देने लगे तब नीतीश कुमार और भी गुस्से में आ गए। सुबोध राय ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग 5-5 पूरक प्रश्न पूछते हैं तो कोई तकलीफ नहीं होती, मगर विपक्षी दल के एमएलसी प्रश्न पूछ रहे हैं तो परेशानी हो रही है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

आमतौर अपने शांत स्वभाव और संयम बयानों और भाषणों के लिए जाने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष के हमलों पर बार-बार अपना आपा खोते दिख रहे हैं। अब एक बार फिर सोमवार को विधानमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के एक सदस्य के सवालों पर बौखला गए और बेहद गुस्से में अपने स्थान से खड़े होकर नियम सीखने तक की सलाह दे दी।

दरअसल, विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही चल रही थी। इसी दौरान आरजेडी के एक विधान पार्षद सुबोध राय द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने उत्तर दिया, जिससे आरजेडी पार्षद मंत्री के जवाब से संतुष्ठ नहीं हुए और फिर से पूरक प्रश्न पूछ डाला। मंत्री अभी उस पूरक प्रश्न का जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे कि सुबोध कुमार फिर खड़े हो गए और एक और पूरक प्रश्न पूछने लगे।

अपने मंत्री को विपक्ष के ताबड़तोड़ पूरक प्रश्नों से घिरा देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में ही आपा खो बैठे। वह अपने स्थान से खड़े हो गए और प्रश्न पूछने वाले सुबोध राय को सदन की नियमावली पढ़ने की नसीहत देने लगे। उन्होंने सुबोध राय को बैठने के लिए कहते हुए कहा कि यह सही तरीका नहीं है। मंत्री पूरक सवाल का जवाब देंगे। इस बीच में उन्हें सवाल करने का अधिकार नहीं है।

इस दौरान जब सुबोध राय भी मुख्यमंत्री को जवाब देने लगे तब नीतीश कुमार और भी गुस्से में आ गए। सुबोध राय ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग 5-5 पूरक प्रश्न पूछते हैं तो कोई तकलीफ नहीं होती, मगर विपक्षी दल के एमएलसी प्रश्न पूछ रहे हैं तो परेशानी हो रही है। इस पर नीतीश ने सुबोध राय को एक तरह से डपटते हुए कहा कि पहले नियम जान लो, बीच में यूं ही नहीं बोलना चाहिए, बैठ जाइए। उन्होंने कहा, "उन्हें किसी पर कोई एतराज नहीं है, जब नियम का उल्लंघन होता है, तो बताने के लिए खडा होता हूं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Mar 2021, 4:13 PM