महादलित के नाम पर नीतीश सीएम बने और अब उन्हीं का घर जलाया जा रहा: अखिलेश सिंह

अखिलेश सिंह ने कहा कि यह सब खोखला नारा देने वाले लोग हैं। जिस जगह पर आगजनी की गई, वहां से महज एक किलोमीटर पर एसपी का घर है। उन्होंने कहा कि अगर इनका घर जल्द से जल्द बनाकर नहीं दिया जाता है, तो कांग्रेस सभी दलितों के घर अपने खर्चे पर बनाएगी।

महादलित के नाम पर नीतीश सीएम बने और अब उन्हीं का घर जलाया जा रहा: अखिलेश सिंह
महादलित के नाम पर नीतीश सीएम बने और अब उन्हीं का घर जलाया जा रहा: अखिलेश सिंह
user

नवजीवन डेस्क

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को नवादा में दलित बस्ती में हुई आगजनी की घटना पर सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महादलित के नाम पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं और अब महादलितों का ही घर जलाया जा रहा है।

अखिलेश प्रसाद सिंह हल्लाबोल आंदोलन के मुखिया अनुपम के कांग्रेस में शामिल होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ अनुपम, आंदोलन करते रहते हैं। नीट पेपर लीक मामले से लेकर कई अन्य मुद्दों पर इन्होंने आंदोलन किया है। युवा बिरादरी इनसे जुड़ी हुई है, युवा बिरादरी उनकी तरफ देख रही है। निश्चित रूप से इससे बिहार में फायदा होगा।

नवादा घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सब खोखला नारा देने वाले लोग हैं। महादलित के नाम पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं और महादलित का घर जलाया जाता है। जिस जगह पर आगजनी की गई, वहां से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एसपी का घर है, उसके बाद भी इस तरह की घटना हुई।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार से कहा है कि अगर इनका घर जल्द से जल्द बनाकर नहीं दिया जाता है, तो कांग्रेस सभी दलितों के घर अपने खर्चे पर बनाएगी। हमने इस आगजनी से प्रभावित लोगों के भोजन और रहने का इंतजाम किया है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, अब सरकार जल्द से जल्द उनका घर बनवाए, नहीं तो कांग्रेस अपने खर्चे से इनका घर बनवाएगी।

बता दें कि नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले में 18 सितंबर को 100 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। इन घरों में ज्यादातर महादलित रहते थे। ग्रामीणों के मुताबिक अचानक हुई घटना की वजह से लोग कुछ समझ नहीं पाए। दनादन गोलियों की आवाज सुनकर बस्ती में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, फिर आगजनी की घटना हुई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia