टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर NIA की छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे दक्षिण कश्मीर के जम्मू जिले, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मारे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में 14 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक एजेंसी की अलग-अलग टीमों ने शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ जम्मू और कश्मीर घाटी में 14 जगहों पर दबिश दी। खबरों की मानें तो NIA ने छापेमारी और तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज टूल सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।

एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे दक्षिण कश्मीर के जम्मू जिले, कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिलों और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मारे गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia