आतंकवाद पर NIA का बड़ा एक्शन, टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 ठिकानों पर छापेमारी

कश्मीर संभाग में अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापेमारी की जा रही है, जबकि जम्मू संभाग में पुंछ और जम्मू जिलों में भी छापेमारी जारी है।

 टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 ठिकानों पर छापेमारी
टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 ठिकानों पर छापेमारी
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। कश्मीर संभाग में अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापेमारी की जा रही है, जबकि जम्मू संभाग में पुंछ और जम्मू जिलों में भी छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने कहा, ये छापे आतंकी फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।

इससे पहले भी एनआईए ने कई बार जम्मू कश्मीर में छापेमारी कर आतंकी गतिविधियों का खुलासा किया है। आज की छापेमारी में क्या कुछ मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि रेड पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia