बड़ी खबर LIVE: कोयंबटूर में चलती ट्रेन से गिरते शख्स के लिए आरपीएफ जवान बना फरिश्ता, देखें कैसे बचाई जान

कोयंबटूर स्टेशन पर एक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर रहे शख्स के लिए स्टेशन पर खड़ा आरपीएफ जवान फरिश्ता साबित हुआ। शख्स को ट्रेन से गिरते देख आरपीएफ जवान ने ट्रेन के साथ दौड़ते हुए शख्स को वापस धक्का देकर ट्रेन के अंदर धकेल दिया, जिससे उसकी जान बच गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

26 Oct 2019, 10:50 PM

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में तैनात बीएसएफ जवानों ने मनाई दिवाली

26 Oct 2019, 10:49 PM

कोयंबटूर में चलती ट्रेन से गिरते शख्स के लिए आरपीएफ जवान बना फरिश्ता, देखें कैसे बचाई जान

कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर एक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर रहे शख्स के लिए स्टेशन पर खड़ा आरपीएफ जवान फरिश्ता साबित हुआ। शख्स को ट्रेन से गिरते देख आरपीएफ जवान ने ट्रेन के साथ दौड़ते हुए शख्स को वापस धक्का देकर ट्रेन के अंदर धकेल दिया, जिससे उसकी जान बच गई।

26 Oct 2019, 10:16 PM

नौसेना के आईएनएस तेग ने खतरनाक तूफान में फंसे 17 मछुआरों की जान बचाई


26 Oct 2019, 10:15 PM

बिहारः छठ पूजा के लिए पटना जिला प्रशासन ने जारी किया मोबाइल एप्प, एक क्लिक पर हर जानकारी

26 Oct 2019, 10:02 PM

तेलंगाना में वेतन नहीं मिलने से परेशान सरकारी ड्राइवर ने की खुदकुशी

तेलंगाना के नालगोंडा में एक 53 वर्षीय तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (टीएसआरटीसी) के ड्राइवर ने शनिवार को खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि टीएसआरटीसी की हड़ताल के कारण वेतन नहीं मिलने से ड्राइवर काफी परेशान था और अवसाद में चला गया था।


26 Oct 2019, 9:55 PM

सीएम पद पर शिवसेना को फडणवीस की दो टूक, बोले- अगले 5 साल बीजेपी के नेतृत्व में सरकार

महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी में जारी खींचतान अब और तीखी हो गई है। शनिवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को परोक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्य में अगले 5 साल तक बीजेपी के नेतृत्व में ही गठबंधन की सरकार होगी।

26 Oct 2019, 9:50 PM

तमिलनाडुः बोरवेल में फंसा बच्चा और नीचे गिरकर 100 फीट पर फंसा, बचाव की कोशिश जारी

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए शनिवार को भी प्रयास जारी है, लेकिन इस बीच बोरवेल के अंदर ही बच्चा और नीचे फिसलकर 100 फीट पर जा फंसा है। बचाव अभियान लगातार जारी है और बच्चे के सांस लेने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।

बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था, जिसके बाद रात में वह और नीचे गिरकर 70 फुट पर जाकर अटक गया। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया बास्कर ने शनिवार सुबह बताया था कि बच्चा जीवित है और मौके पर मौजूद अधिकारी उसे रोते हुए सुन पा रहे हैं। दमकल विभाग और अन्य लोग शुक्रवार शाम से ही बचाव के प्रयास कर रहे हैं और शनिवार से एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई है।


26 Oct 2019, 9:41 PM

दीपों से जगमगाया वाराणसी का संपूर्णानंद स्टेडियम

26 Oct 2019, 9:38 PM

दीपावली के अवसर पर रौशनी से जगमग हुआ गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर


26 Oct 2019, 8:46 PM

क्यार तूफान की आशंका देखते हुए कोस्ट गार्ड ने 19 मुछआरों को बचाया

‘क्यार’ तूफान की आशंका देखते हुए कोस्ट गार्ड ने 19 मुछआरों को बचाया। 2100 मछली पकड़ने वाली नावों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

26 Oct 2019, 8:45 PM

अयोध्या में दीपोत्सव में बना वर्ल्ड रेकॉर्ड, देखें तस्वीरें


26 Oct 2019, 8:44 PM

मैं न्याय के लिए लड़ूंगा: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने मुझे पहले से ज्यादा मजबूत बना दिया है। कमजोरी और आत्मसर्मपण का सवाल ही नहीं उठता। मैं न्याय के लिए लड़ूंगा।

26 Oct 2019, 7:58 PM

दिवाली से पहले पाक की नापाक हरकत, श्रीनगर के करणनगर में आतंकी हमला, 6 CRPF जवान घायल

दिवाली से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के करणनगर में आतंकी हमला हुआ है। जहां सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं।


26 Oct 2019, 7:35 PM

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एक और मामले में पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को दी जमानत

इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने एक और मामले में पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को जमानत दी है। नवाज शरीफ को जमानत मेडिकल ग्राउंड पर मिली है।

26 Oct 2019, 6:37 PM

कश्मीर में बोले राम माधव, अब हम सब भारत के नागरिक हैं और गर्व से दिवाली मनाएंगे

बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि यह दिवाली जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विशेष है। राज्य के भारत में पूर्णरूप से विलय के बाद पहली दिवाली है। अब हमारे पास दोहरी नागरिकता नहीं होगी। हम सब भारत के नागरिक हैं और गर्व से दिवाली मनाएंगे।


26 Oct 2019, 6:03 PM

भारत किसी को छेड़ता नहीं, अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं: सीएम योगी

अयोध्या में सीएम योगी ने कहा कि भारत ने किसी को परेशान नहीं किया, लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसकी मांद में घुसकर उसे जवाब दे रहा है।

26 Oct 2019, 5:54 PM

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी से की मुलाकात। गोवा किया गया है ट्रांसफर।


26 Oct 2019, 5:28 PM

दिल्लीः वर्ल्ड बैंक के प्रेंजिडेंट डेविड मालपास ने पीएम मोदी से मुलाकात की।

26 Oct 2019, 5:11 PM

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल हुए।


26 Oct 2019, 4:40 PM

मौसम विभाग की चेतावनी, क्यार चक्रवात के अगले 24 घंटों में और खतरनाक होने के आसार

26 Oct 2019, 4:26 PM

दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


26 Oct 2019, 3:44 PM

महाराष्ट्र: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बारामती में मिले

26 Oct 2019, 3:24 PM

कल दोपहर 2.15 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे खट्टर, दुष्यंत बनेंगे उपमुख्यमंत्री

हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चंडीगढ़ में हुई बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नेता चुन लिया गया है। बैठक के बाद खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात कर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला भी उनके साथ मौजूद थे। खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ऐलान किया कि वह कल यानी रविवार दोपहर सवा दो बजे चंडीगढ़ स्थित राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं खट्टर ने साफ किया दुष्यंत चौटाला राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।


26 Oct 2019, 3:14 PM

कर्नाटक: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का शानदार स्वागत

26 Oct 2019, 3:06 PM

महाराष्ट्रः बीजेपी ने 30 अक्टूबर को बुलाई विधायक दल की बैठक


26 Oct 2019, 2:53 PM

राज्यपाल से मिलने पहुंचे खट्टर और दुष्यंत, करेंगे सरकार बनाने का दावा

26 Oct 2019, 2:49 PM

BJP को समर्थन देते ही तिहाड़ से बाहर आएंगे दुष्यंत के पिता, जेल से मिली दो हफ्ते की छुट्टी

हरियाणा में बीजेपी को जेजेपी ने समर्थन दिया है। इस खबर के कुछ देर बाद ही खबर आई दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को फरलो मिल गया है। जिसमें वो 14 दिन के लिए जेल से बाहर रहेंगे। बता दें कि फरलो, ये पेरोल की तरह होता है लेकिन टेक्निकली अलग होता है। अजय चौटाला आज देर शाम या कल सुबह तिहाड़ से निकलेंगे।


26 Oct 2019, 2:16 PM

महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी शिवसेना, लिखित आश्वासन मिलने पर ही BJP को समर्थन

शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 50-50 का फॉर्मूला एक बार फिर से उछला है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने शिवसेना से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। सरनाइक ने कहा, चुनाव से पहले 50-50 फार्मूले पर बात हुई थी। बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में पहले 2.5 साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, इसके बाद अगले ढाई साल बीजेपी का सीएम होगा। प्रताप सरनाइक ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इस पर बीजेपी से लिखित में आश्वासन लेना चाहिए।

26 Oct 2019, 2:03 PM

मुंबई: मातोश्री के बाहर लगे पोस्टर- 'महाराष्ट्र के सीएम सिर्फ आदित्य ठाकरे'


26 Oct 2019, 1:46 PM

हरियाणा में ‘घर फूंकने वालों’ और ‘प्रदेश जलाने वालों’ ने मिल कर बनाई सरकार, अब क्या गुल खिलाएंगे? : सुरजेवाला

26 Oct 2019, 1:37 PM

बीजेपी को जेजेपी का समर्थन, हुड्डा बोले- वोट किसी की, सपोर्ट किसी की, लोग समझ चुके हैं


26 Oct 2019, 1:36 PM

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बोले- शिवसेना ने नहीं किया संपर्क, विपक्ष में बैठेंगे

26 Oct 2019, 1:13 PM

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को आया हार्ट अटैक, लाहौर के सर्विस हॉस्पिटल में हैं भर्ती

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शनिवार को हार्ट अटैक आया। पाकिस्तान की जियो न्यूज के अनुसार यह माइनर हार्ट अटैक था और अभी उनकी हालत स्थिर है। नवाज शरीफ लाहौर के सर्विस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के अनुसार उनके इकोकॉर्डियोलॉजी और इलेक्टोकार्डियोग्राम टेस्ट हुए हैं और उसके रिपोर्ट सामान्य हैं।


26 Oct 2019, 12:59 PM

बेंगलुरु: अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई, 30 बांग्लादेशी गिरफ्तार

26 Oct 2019, 12:52 PM

हरियाणा: राज्यपाल से मिलेंगे मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। राज्यपाल के आमंत्रण पर शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित की जाएगी।


26 Oct 2019, 12:33 PM

हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए

26 Oct 2019, 12:28 PM

मनोहर लाल खट्टर कल दोपहर 2 बजे लेंगे हरियाणा के सीएम पद की शपथ: सूत्र


26 Oct 2019, 12:27 PM

गोपाल कांडा से बीजेपी नहीं लेगी समर्थन: अनिल विज

विवादित विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से जुड़े सवाल सवाल के जवाब में कहा कि कांडा को सरकार में शामिल करने का सवाल नहीं है, न ही हम उनका समर्थन ले रहे।

26 Oct 2019, 11:56 AM

चंडीगढ़: केंद्रीय पर्यवेक्षक रवि शंकर प्रसाद अनिल जैन के साथ विधायक दल की मीटिंग में पहुंचे


26 Oct 2019, 11:49 AM

तेजबहादुर यादव ने छोड़ी दुष्यंत चौटाला की पार्टी, BJP से गठबंधन को बताया हरियाणा से गद्दारी

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेजेपी में शामिल होकर करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीएसएफ के पूर्व जवान तेजबहादुर यादव ने वीडियो जारी कर तीखा हमला बोला है। तेजबहादुर ने इसे हरियाणा की जनता के साथ गद्दारी बताते हुए कहा है कि आपको विपक्ष में बैठना चाहिए था। जब बीजेपी निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही थी, तब आप खुद गए और गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। गठबंधन गलत है।

26 Oct 2019, 11:37 AM

गोपाल कांडा से समर्थन लेने पर अनिल जैन बोले- बैठक के बाद लिया जाएगा फैसला


26 Oct 2019, 11:16 AM

राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, बाइक समेत दो लोग नाले में गिरे, घटना CCTV में कैद

26 Oct 2019, 11:13 AM

बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर और रोलर फूंके

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया। आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "रेगनिया से बघमरवा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार की रात खैरा गांव के चमरू टोला में सड़क निर्माण में लगे कई वाहन खड़े थे। तभी कुछ लोगों ने वहां खडे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर में आग लगी दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

इनपुट आईएएनएस


26 Oct 2019, 11:04 AM

किसानों के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही मोदी सरकार: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने लिखा, “संसद से इंडिया गेट तक दिल्ली के सबसे मशहूर, खूबसूरत, ऐतिहासिक स्थान को “सुंदर” बनाने का एक गुजराती कंपनी को ठेका और सरकार का अनुमानित खर्चा = 12,450 करोड़ रुपए...उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का बकाया = 7,000 करोड़ रुपए... बीजेपी सरकार होश खो रही है।” प्रियंका ने आगे लिखा, “ बीजेपी सरकार किसान के पेट पर लात मारकर अपने मित्रों की जेब भर रही है। जिस दिन देश का किसान जागेगा, उस दिन से सावधान....वह दिन आएगा।”

26 Oct 2019, 10:36 AM

चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यलय में जेजेपी की बैठक आज


26 Oct 2019, 10:22 AM

अयोध्या में आज मनाया जाएगा दीपोत्सव, सरयू घाट पर जलेंगे 5 लाख 51 हजार दीए

26 Oct 2019, 10:09 AM

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा बढ़ाई

हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन में शामिल होने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रमुख दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गई। सिरसा और हिसार के उनके आवासों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीजेपी 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े 46 से छह सीट पीछे रह गई थी। इसके बाद जेजेपी ने शुक्रवार की रात बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया। इसकी एवज में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत या उनकी मां नैना चौटाला को उप-मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हुई।


26 Oct 2019, 9:40 AM

पटना में धनतेरस के मौके पर सोना दुकान में डकैती, विरोध करने पर मर्डर

बिहार की राजधानी पटना में धनतेरसपर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के वावजूद आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट और हत्या की घटना को अंजाम दे दिया है। खबर के अनुसार अपराधियो ने भूतनाथ चौराहा स्थित भागवत मंदिर के पास सर्राफा दुकान में घुसकर करीब तीन लाख के कीमती आभूषण लूट लिए। बचाव में आए सर्राफा कारोबारी के मकान मालिक 52 वर्षीय कौशल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है।

26 Oct 2019, 9:37 AM

मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों की बैठक आज


26 Oct 2019, 9:33 AM

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए निकले

26 Oct 2019, 9:18 AM

कर्नाटक: उडूपी में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी


26 Oct 2019, 9:11 AM

शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग, मनीष तिवारी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस के नेता और सांसद मनीष तिवारी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने की मांग की है। तिवारी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इन तीनों को भारत रत्न से नवाजा जाए।

26 Oct 2019, 9:03 AM

तमिलनाडु : बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के प्रयास जारी

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए शनिवार को भी प्रयास जारी हैं। बच्चा शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे बोरवेल में गिर गया था, जिसके बाद रात में वह ट्यूब से भी नीचे गिरकर 70 फुट पर जाकर अटक गया।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया बास्कर ने शनिवार सुबह कहा कि बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि लड़का जीवित है और मौके पर मौजूद अधिकारी उसे रोते हुए सुन पा रहे हैं। दमकल विभाग और अन्य लोग शुक्रवार शाम से ही बचाव के प्रयास कर रहे हैं।


26 Oct 2019, 8:57 AM

चंडीगढ़: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अरुण सिंह रहेंगे मौजूद

यूटी गेस्ट हाउस में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पर्यवेक्षकों के रूप में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहेंगे।

26 Oct 2019, 7:20 AM

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी बनीं हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष घोषित की गई हैं। हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में कर दी गई थी। इसके बाद किरण तिवारी ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली है। कमलेश तिवारी लखनऊ में थे इसी दौरान उनसे मिलने का बहाना बनाकर अशफाक और मोइनुद्दीन कमलेश तिवारी के घर पहुंचे और चाकू मारकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी।


26 Oct 2019, 7:20 AM

हैदराबाद: डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम होने पर शख्स ने खाना लेने से किया इनकार, मामला दर्ज

हैदराबाद पुलिस ने मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, हैदराबाद के अलीबाद इलाके में अजय कुमार नाम के एक शख्स ने मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय मुदस्सिर से खाना लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद मुदस्सिर ने कथित तौर पर खाना लेने से मना करने वाले शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

26 Oct 2019, 7:13 AM

सेना के जवान ने अपने ही साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, आठ की मौत

रूस के साइबेरियन मिलिट्री बेस पर एक रूसी सैनिक ने शुक्रवार को अपने ही साथी सैनिकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, आठ जवानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से उसने यह कदम उठाया है। आरोपी की पहचान रामिल शाम्सुतदिनोव (20) के रूप में हुई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia