यूपी विधानसभा में नए विधायकों ने ली शपथ, जेल में होने के कारण आजम खां, नाहिद हसन को नहीं मिली इजाजत
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से सदन गूंजता रहा तो सपा के सदस्यों की तरफ से जय भीम, जय समाजवाद और जय जवान, जय किसान के नारे लग रहे थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नए विधायकों को शपथ दिलाने का सोमवार से शुरू हुआ सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। आज विधानसभा के 42 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन की शपथ ली। विधानसभा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल की ओर से नामित वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई। हालांकि, रामपुर विधायक आजम खान और कैराना से विधायक नाहिद हसन जेल में बंद होने के कारण शपथ नहीं ग्रहण कर सके हैं।
पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी रहा। हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक जेल में बंद हैं। इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से सदन गूंजता रहा तो सपा के सदस्यों की तरफ से जय भीम, जय समाजवाद और जय जवान, जय किसान के नारे लग रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि राज्य के विकास में सभी विधायक मिलकर काम करेंगे।
इस बार सदन में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही अकेले भगवाधारी नहीं हैं। शपथ लेने वालों में बिजनौर की चांदपुर सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के स्वामी ओमवेश, पीलीभीत की बरखेड़ा सीट से जीतकर आए बीजेपी के जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद और कपिलवस्तु के बीजेपी विधायक श्यामधनी राही भी गेरुआ पगड़ी बांधे और इसी रंग का धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए।
गौरतलब है कि पहले दिन कुल 348 सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी। सोमवार को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली तो उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia