दिल्ली में डेंगू का बढ़ा खतरा! पिछले एक हफ्ते में छह और नए केस आए सामने, 48 पहुंची संख्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 5 मार्च तक शहर में डेंगू के 42 मामले दर्ज किए गए। मच्छर जनित डेंगू के संबंध में सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 12 मार्च तक डेंगू के कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा हैं। आपको बता दें, पिछले एक सप्ताह में डेंगू (Dengue Cases in Delhi) के छह नए मामले दर्ज किए गए हैं, इस साल अब तक डेंगू (Dengue) के मामलों की संख्या 48 हो गई है। सोमवार को जारी तीनों नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 5 मार्च तक शहर में डेंगू के 42 मामले दर्ज किए गए। मच्छर जनित डेंगू के संबंध में सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 12 मार्च तक डेंगू के कुल 48 मामले दर्ज किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 1 जनवरी से 12 मार्च के बीच डेंगू के पांच, 2020 में छह, 2019 में तीन, 2018 में नौ और 2017 में आठ मामले दर्ज किए गए थे। मच्छर जनित रोगों के मामले आमतौर पर जुलाई और नवंबर के बीच रिपोर्ट किए जाते हैं, लेकिन यह अवधि दिसंबर के मध्य तक बढ़ सकती है। पिछले साल राजधानी में डेंगू के 9,613 मामले सामने आए थे, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे अधिक थे। इसके अलावा 23 लोगों की मौत हुई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia