नेपाल विमान हादसा: गाजीपुर के चार दोस्तों के शव जल्द आएंगे भारत, शिनाख्त के लिए परिजन नेपाल रवाना, होगा DNA टेस्ट

गाजीपुर के रामदरश राजभर ने बताया, "मैं अनिल का पिता हूं। मुझे शव की पहचान करने के लिए नेपाल बॉर्डर ले जाया जा रहा है। DNA टेस्ट होगा। उसी से पहचान हो पाएगी।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में 15 जनवरी को विमान हादसे में मारे गए यूपी के गाजीपुर के चार युवकों का शव जल्द ही उनके गांव पहुंच जाएगा। उनके परिजनों को सोमवार को जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग से काठमांडू भेजा गया है। जिससे उचित प्रक्रिया के बाद उन्हें शव सौंप दिए जाएं।

गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल विमान दुर्घटना में चार युवकों अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल कुमार राजभर की मौत हो गई थी। उनके परिवारों में से एक सदस्य और ग्राम प्रधान को प्रशासन ने सड़क मार्ग से नेपाल भेजा है। हम परिवारों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से उनके पैतृक गांवों तक शवों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध करवाएगी। 


गाजीपुर के रामदरश राजभर ने बताया, "मैं अनिल का पिता हूं। मुझे शव की पहचान करने के लिए नेपाल बॉर्डर ले जाया जा रहा है। DNA टेस्ट होगा। उसी से पहचान हो पाएगी।"

गौरतलब है कि येती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को पोखरा में उतरने से पहले क्रैश हो गया था। इस हादसे में अब तक 69 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 41 की पहचान हो गई है। इनमें गाजीपुर निवासी चार युवकों समेत पांच भारतीय भी शामिल हैं। अधिकारियों ने विमान में मौजूद सभी 72 यात्रियों को मृत माना है। विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia