NCP प्रमुख शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिलकर बेटी सुप्रिया सुले ने की शिकायत

सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस में शिकायत की है। सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस के कमिश्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी दी।

सुप्रिया सुले ने कहा, “शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि यह जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए। इस तरह के कार्य ठीक नहीं हैं।”


शरद पवार को लेकर व्हाट्सएप पर आए धमकी भरे मैसेज में क्या है। इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। न ही सुप्रिया सुले और ना ही किसी पुलिस अधिकारी की तरफ से ही इसे लेकर कोई जानकारी दी गई है। खबरों के मुताबिक, वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है, 'शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia