सुशांत केस में NCB का रिया, सैमुअल और शोविक पर शिकंजा, ‘ड्रग्स कनेक्शन’ मामले में घर तलाशी लेने पहुंची टीम

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक, नडीपीएस एक्ट के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस केस में एक व्हाट्सएप चैट से ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक तरफ जहां सीबीआई ताबड़तोड़ पूछताछ कर रही है। वहीं, इस मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े मामले में रिया और सैमुअल मिरांडा और शोविक पर शिकंजा कस दिया है। इनके घरों पर एनसीबी ने छापा मारा है। तलाशी ली जा रही है। इस कार्रवाई पर एनसीबी के एक अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती के आवास पर बताया, "यह सिर्फ एक प्रक्रियात्मक मामला है। जो हम फॉलो कर रहे हैं। यह रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर किया जा रहा है।"

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुताबिक, नडीपीएस एक्ट के तहत शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। गौरतलब है कि इस केस में एक व्हाट्सएप चैट से ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था।


इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पिछले साल की कई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए थे। इनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक किसी को डूबी लेने के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। इस डूबी ड्रग को गूगल केनेबिस सिगरेट के रूप में डिफाइन करता है। वहीं एक अलग चैट में सैमुअल मिरांडा ने ब्लूबेरी कुश की तस्वीरें भेजीं हैं। एक अन्य चैट में सिद्धार्थ पिठानी ने पुष्टि की है कि सुशांत को डूब्स मिला है या नहीं।

श्वेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'एनआईएफडब्ल्यू' नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट साझा किए थे। इस ग्रुप के सदस्यों में आयुष एसएसआर, आनंदी एसएसआर, सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर, रिया समेत अन्य नाम शामिल हैं। हालांकि इन चैट में शामिल अधिकांश लोगों को उनके नाम से पहचाना जा सकता है। ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे के बाद एनसीबी ने मामले में जांच शुरू की थी। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia