बिहार में नक्सलियों ने पंचायत भवन उड़ाया, मोबाइल टावर किया क्षतिग्रस्त, 25 से 30 की थी संख्या
लिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सोमवार की रात एक मोबाइल टावर और पंचायत भवन को विस्फोटक लगा कर उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की सोमवार की रात जुडाही गांव में 25 से 30 की संख्या में आए नक्सलियों ने धावा बोल दिया और मोबाइल टावर और पंचायत भवन में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। मोबाइल टावर को जलाने की भी कोशिश की गई।
एक अधिकारी ने बताया की इस घटना में पंचायत भवन के आगे का पोर्टिको पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि मोबाइल टावर के जेनरेटर सेक्शन को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
गौरतलब है कि नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने 23 से 25 नवंबर तक तीन दिवसीय बंद की घोषणा की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia