समीर वानखेड़े, क्या आपकी साली ड्रग्स का कारोबार करती है? महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का एनसीबी अफसर से सवाल
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नया धमाका किया है। उन्होंने एक केस की फोटो शेयर करते हुए एनसीबी के अफसर समीर वानखेड़े से सवाल पूछा है कि क्या उनकी साली ड्रग्स का कारोबार करती है।
आर्यन खान केस के सामने आने के बाद से ही महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। वे अब तक कई खुलासे कर चुके हैं, जिसके बाद समीर वानखेड़े को आर्यन खान केस की जांच से हटा दिया गया है।
नवाब मलिक ने नया धमाका किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, "समीर दाउद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में शामिल है? आपको इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में लंबित है। यह रहा सबूत..."
इस ट्वीट के साथ नवाब मलिक ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें किसी केस का जिक्र है।
नवाब मलिक के इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की तरफ से कथित तौर पर सफाई भी दी गई है, जिसमें समीर वानखेड़े ने कहा है कि यह केस 2008 का है और उस वक्त वह एनसीबी में नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कि उन्होंने 2017 में शादी की है इसलिए इतने पुराने केस से उनक कोई संबंध नहीं है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Nov 2021, 10:33 AM