कम नहीं हो रही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें, अब नासिक पुलिस ने भेजा नोटिस, 2 सितंबर को थाने बुलाया

मंगलवार को उन्हें सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब नासिक पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को उनके खिलाफ प्राथमिकी के सिलसिले में नोटिस भेजकर 2 सितंबर को थाने में पेश होने को कहा है।

मंगलवार को उन्हें सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपशब्द कहने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। आपको बता दें, राणे पर चार मामले पुणे, नासिक, ठाणे और महाड में दर्ज हैं।

गौरतलब है कि नारायण राण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड मारने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस वाले दिन बाजू में खड़े सेक्रेटरी से उद्धव ठाकरने पूछते हैं कि देश को स्वतंत्र हुए कितने साल हुए। मैं होता तो उन्हें कान के नीचे थप्पड़ मार देता। ये कया तुम्हे तुम्हारे देश के स्वतंत्र हुए कितने साल हुए हैं इसकी जानकारी नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia