महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले कांग्रेस में हुए शामिल, राहुल गांधी ने किया स्वागत
महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में उनका स्वागत किया है।
महाराष्ट्र से बीजेपी के पूर्व सांसद नाना पटोले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में उनका स्वागत किया है।
इससे पहले 4 जनवरी को उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में दलितों से जुड़े विवाद की वजह से कांग्रेस में शामिल होने में देरी हुई है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नाना पटोले ने भंडारा-गोंदिया सीट पर जीत दर्ज की थी।
8 दिसंबर, 2017 को नाना पटोले ने बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में पद संभालने के बाद बीजेपी और लोकसभा से इस्तीफा देने वाले नाना पटोले पहले सांसद हैं। इस्तीफे के बाद उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। पटोले ने कहा था कि मोदी सरकार किसानों को आश्वासन देकर सत्ता में आई थी। सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि एम.एस. स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करेगी, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। नाना पटोले ने मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का भी आरोप लगाया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jan 2018, 3:34 PM