तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस खड़ी ट्रेन से टकराई, 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
तमिलनाडु में मैसूर-दरभंगा ट्रेन पटरी पर खड़ी एक ट्रेन से टकरा गई। इससे एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबर है कि इससे दो कोच में आग भी लग गई। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
तमिलनाडु में चेन्नई के पास कावरैपेट्टई में एक खड़ी हुई ट्रेन से एक एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। रेलवे पुलिस ने बताया कि एक कोच के पास आग लग गई। पुलिस के मुताबिक कम से कम दो कोच पटरी से उतर गए हैं और बचाव दल तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक मैसूर से दरभंगा जा रही ट्रेन संख्या 12578 (MYS-DBG) के 6 डिब्बे रात करीब साढ़े 8 बजे एक मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि कुछ लोग घायल हुए हैं। मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल चेन्नई सेंट्रल से रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 8.50 बजे हुआ। भीषण टक्कर के बाद 6 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना है। कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन पर जब मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी पैसेंजर ट्रेन जाकर उससे टकरा गई। फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पाने और घायल यात्रियों की सहायता के लिए बचाव दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia