गाजियाबाद: रजिस्टर्ड शादी करने पहुंचे हिंदू- मुस्लिम जोड़े पर उपद्रवियों का हमला, लड़के की कोर्ट में पिटाई

खबरों के मुताबिक, जब उन दोनों के कोर्ट आने की जानकारी कुछ हिंदू संगठनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और युवक के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दोनों को थाने लेकर आई।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गाजियाबाद कोर्ट में शादी करने पहुंचे हिंदू-मुस्लिम जोड़े के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जब हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे तो कुछ उपद्रवियों ने लड़के के साथ मारपीट की। खबरों के मुताबिक, जब उन दोनों के कोर्ट आने की जानकारी कुछ हिंदू संगठनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और युवक के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दोनों को थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उपद्रवियों का आरोप था कि लड़के ने लड़की को फंसाया है और फिर दोनों शादी करने जा रहे थे।लोगों ने पहले प्रेमी की पिटाई की और फिर जुलूस निकाला। ये सब देखने के लिए लोगों सहित वकीलों की भीड़ लग गयी, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाना मुनासिब नहीं समझा।

बताया जा रहा है कि लड़की बिजनौर जिले की रहने वाली है और लड़का मध्य प्रदेश का है और दोनों नोएडा में नौकरी करते हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग है और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia