भारी बारिश से मुंबई बेहाल! सड़क और सब-वे पानी-पानी, कई इलाकों में जलभराव, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन
मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों के लिए देश की वित्तीय राजधानी समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी सब-वे को भी जलभराव के कारण बंद करना पड़ा है। इसके साथ-साथ कई बसों के रुट्स डायवर्ट किये गये हैं।
बारिश इतना ज्यादा हुई कि वसई का पांढरतारा पुल पूरी तरह पानी में डूब गया और आसपास के करीब 30 गांवों से संपर्क टूट गया। नालासोपारा में भी बारिश की वजह से बुरा हाल देखने को मिला। नालासोपारा में सड़कों पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया। इन जगहों पर सोमवार से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से सड़क और ट्रेन यातायात बाधित है।
मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों के लिए देश की वित्तीय राजधानी समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 9 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पालघर, पुणे, कोल्हापुर और सतारा में 8 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई और ठाणे 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia