एमपी: निगम कर्मचारी को पीटने वाले BJP के ‘बैटबाज’ MLA ने कमलनाथ सरकार को दी धमकी, कहा- हम खाली हाथ नहीं घूमते
इंदौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मौजूदा सरकार बिजली के बढ़े हुए बिल को माफ करे और किसानों को भारी बारिश के चलते जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दे।
मध्य प्रदेश के इंदौर से बीजेपी के ‘बैटबाज’ विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार आकाश विजयवर्गीय ने राज्य की कमलनाथ सरकार को धमकी दी है। बिजली दर और कर्जमाफी को लेकर सोमवार को कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर में प्रदर्शन किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मौजूदा सरकार बिजली के बढ़े हुए बिल को माफ करे और किसानों को भारी बारिश के चलते जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दे। इस दौरान उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द बिजली के बिल को माफ करती है तो अच्छा है वरना आपको पता ही है कि हम खाली हाथ नहीं घुमते हैं। कैलाश विजयवर्गी बीजेपी महासचिव महासचिव कैलाश विजय वर्गीय के बेटे हैं।
अपने इस संबोधन में इशारों-इशारं में आकाश ने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों की पिटाई की थी। यह मामला जून, 2019 का है। इंदौर में बीजेपी विधायक और वरिष्ठ बीजपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने क्रिकेट बैट से नगर निगम के एक अधिकारी की जमकर पिटाई की।
दरअसल नगर निगम के अधिकारियों की टीम एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए इलाके में पहुंची थी। इस दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और नगर निगम अधिकारियों के बीच बहस हुई। इसी बीच आकाश एक क्रिकेट बैट लेकर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों को पीटना शुरू कर दिया।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आकाश की चारों तरफ कड़ी आलोचना हुई थी। निगम कर्मचारियों ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामला बढ़ने के बाद आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में वे जमानत पर छूट गए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Kailash Vijayvargiya
- इंदौर
- कैलाश विजयवर्गीय
- आकाश विजयवर्गीय
- बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी
- Akash VijayVargiya
- Indor