महाराष्ट्र चुनाव में 58.22 प्रतिशत मतदान, फिल्मी सितारों से लेकर उद्योग के दिग्गजों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग किया

हालांकि, मुंबई में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा, लेकिन फिल्मी सितारों और उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान अक्षय कुमार और मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जैसी कई हस्तियों ने अपना वोट डाला।

महाराष्ट्र चुनाव में 58.22 प्रतिशत मतदान, फिल्मी सितारों से लेकर उद्योग के दिग्गजों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग किया
महाराष्ट्र चुनाव में 58.22 प्रतिशत मतदान, फिल्मी सितारों से लेकर उद्योग के दिग्गजों ने बढ़-चढ़कर वोटिंग किया
user

नवजीवन डेस्क

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीट पर बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में शाम 5 बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के साथ ही नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव हुआ जिसमें शाम पांच बजे तक 53.78 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 69.63 प्रतिशत मतदान गढ़चिरौली जिले में हुआ। जिले की अहेरी विधानसभा सीट पर 68.43 प्रतिशत मतदान, गढ़चिरौली निर्वाचन क्षेत्र में 69.22 प्रतिशत हुआ, जबकि अरमोरी में 71.26 फीसदी मतदान हुआ। मुंबई शहर जिले में 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ और मुंबई उपनगरीय जिले में 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

दक्षिण मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र में 41.64 प्रतिशत, माहिम में 55.23 प्रतिशत और वर्ली में 47.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शिवडी में 51.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि मालाबार हिल में 50.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुंबई के उपनगर भांडुप में 60.18 प्रतिशत, दहिसर में 50.98 प्रतिशत और बांद्रा पूर्व में 49.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे के कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 55.77 प्रतिशत मतदान हुआ जहां उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार केदार दिघे से है। वहीं ठाणे जिले का समग्र प्रतिशत 49.76 प्रतिशत रहा। नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट, जहां से उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं, वहां शाम 5 बजे तक 51.54 प्रतिशत मतदान हुआ। नागपुर जिले में मतदान का आंकड़ा 56.06 प्रतिशत था।

अधिकारियों ने बताया कि पुणे जिले की बारामती सीट पर 62.31 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां से उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख अजित पवार का मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से है। अधिकारियों ने कहा कि पुणे जिले में मतदान का आंकड़ा 54.09 प्रतिशत था। नासिक जिले में शाम 5 बजे तक 60.11 प्रतिशत मतदान हुआ।


आज मुंबई में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा, लेकिन फिल्मी सितारों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार और रणबीर कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डाला। शुरुआत में मतदान करने वालों में अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर, निर्देशक-निर्माता जोया अख्तर, वरिष्ठ अभिनेत्री शुभा खोटे और उनकी बेटी भावना बलसावर शामिल थीं।

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच शाम करीब पौने पांच बजे अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे। सलमान के पिता और पटकथा लेखक सलीम खान, भाई अरबाज और सोहेल एवं मां सलमा खान उनसे पहले पहुंचे। गीतकार-निर्देशक गुलजार अपनी बेटी मेघना के साथ वोट डालने पहुंचे। करीना कपूर खान, उनके पति सैफ अली खान, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित-नेने, गोविंदा, जॉन अब्राहम, अनन्या पांडे, उनके पिता चंकी पांडे और मां भावना, प्रेम चोपड़ा, अर्जुन कपूर, सोनाली बेंद्रे, सुरेश ओबेरॉय, तुषार कपूर और मशहूर गायक अनूप जलोटा ने भी वोट डाला।

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर जिले के बाभलगांव में वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है...युवाओं को बड़ी संख्या में मतदान करना चाहिए और अपने उम्मीदवारों को जीत दिलानी चाहिए।’’ फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेता सोनू, अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता सुभाष घई, अभिनेता राहुल बोस और संगीतकार विशाल ददलानी ने भी मतदान किया।

बॉलीवुड हस्तियों के अलावा उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी मतदान किया। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने अपनी पत्नी के साथ दक्षिण मुंबई स्थित अपने सरकारी आवास के निकट एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की अगुवाई में उनका परिवार भी बाद में उसी केंद्र पर मतदान करने आया। अंबानी के साथ उनके पुत्र आकाश और अनंत औरपुत्रवधू श्लोका भी मतदान केंद्र पर मौजूद थीं। अंबानी की पत्नी नीता और बेटी ईशा शाम को अलग-अलग मतदान करने आईं।


एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन दीपक पारेख ने भी दक्षिण मुंबई के एक मतदान केंद्र पर मत डाला और सभी से मतदान करने की अपील की। केकी मिस्त्री ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दक्षिण मुंबई में अपना वोट डाला।उद्योगपति अजय पीरामल ने भी अपनी पत्नी स्वाति के साथ मतदान किया। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला की पत्नी नीरजा ने भी मतदान किया। कपड़ा और रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड के गौतम सिंघानिया और निर्माण-केंद्रित एचसीसी के अजीत गुलाबचंद तथा उद्योग जगत से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अधिकारियों ने बताया कि 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता मैदान में मौजूद 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के पात्र थे। महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत छोटी पार्टियां भी चुनाव मैदान में हैं। राज्य विधानमंडल के 288 सदस्यीय निचले सदन के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia