दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 400 से ज्यादा केस, 3 मरीजों की मौत ने भी बढ़ाई चिंता

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि महाराष्ट्र और केरल की तुलना में यहां पॉजिटिविटी दर बहुत कम है। दिल्ली सरकार महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शहर में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक नए केस सामने आए हैं, जिससे चिंता गहरा गई है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 419 नए केस मिले हैं। इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 409 मामले सामने आए थे, जबकि शुक्रवार को 431 नए केस मिले थे।

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 419 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,289 पहुंच चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की वजह से तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसके बाद संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 10,939 पहुंच गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 74,326 कोरोना परीक्षण किए गए, जिसके बाद यहां अब तक किए गए टेस्ट की कुल संख्या 1,32,27,870 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है। इस दौरान 302 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में ठीक हुए लोगों की संख्या 6,30,143 पहुंच गई है। शनिवार को सक्रिय मामलों की संख्या 2,093 से बढ़कर 2,207 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस रोगियों के लिए रिजर्व कुल 5,711 बेड में से 5,129 खाली हैं। घरों में कुल 1,204 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 518 है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "महाराष्ट्र और केरल की तुलना में दिल्ली की पॉजिटिविटी दर बहुत कम है। दिल्ली सरकार महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहर में मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। हम इसके लिए तैयार हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia