दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, एक दिन में सामने आए एक हजार से ज्यादा केस, एक की मौत

देश की राजधानी में कोरोना की रफ्तार में तेजी आई है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। वहीं इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी दर में भी उछाल आया है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। हर दिन कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना के 1009 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक मरीज की मौत भी हुई है। बुधवार के नए केसों के साथ ही राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 2641 हो गई है। वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 5.7 फीसदी हो गई है। मंगलवार को 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे

राजधानी में कोरोनी की रफ्तार को देखते हुए पाबंदियों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। इसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही इस नियम का पालन न करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia