मूसेवाला हत्याकांड: मानसा में भारी विरोध के बीच परिवार से मिले CM भगवंत, आप विधायक को लौटाया था वापस
गांव वालों का आरोप है कि मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर अब भी लोगों में गुस्से की लहर है। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की। लेकिन उनके गांव पहुंचने को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के लोग सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गांव वालों का आरोप है कि मूसेवाला की सिक्योरिटी में कटौती होने की वजह से उनकी हत्या हुई और वो सीधे तौर पर हत्या के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार मानते हैं।
सीएम मान के पहले मूसेवाला के गांव मनसा जिले के सार्दुल गढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध, हंगामे बीच बैरंग लौटे, परिवार से आए थे मिलने
बता दें कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले शनिवार को सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थी। पंजाब सरकार के ऐसा करने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia