मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के पक्ष में 325 वोट, विपक्ष में पड़े 126 वोट

अविश्वास प्रस्ताव पर दिन भर चली बहस के बाद हुई वोटिंग में टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 वोटों से गिर गया

लोकसभा टीवी ग्रैब
लोकसभा टीवी ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

20 Jul 2018, 11:31 PM

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 12 घंटे की बहस में जमकर चले दोनों तरफ से आरोपों के तीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिला लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। सरकार को वोटिंग में 325 वोट मिले, जबकि विपक्ष के हिस्से में 126 वोट आए। 12 घंटे चली बहस के आखिर में पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि यह अविश्‍वास प्रस्‍ताव सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि कांग्रेस और उसके साथी दलों के लिए है। उन्‍होंने रोजगार, अर्थव्‍यवस्‍था, मॉब लिंचिंग, आंध्र प्रदेश स्‍पेशल पैकेज और जीएसटी पर विपक्ष के हमलों का नए-नए जुमलों के साथ जवाब दिया।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने राफेल डील के मामले में देश को गुमराह किया और झूठ बोला। बीजेपी इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी।

केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के खिलाफ पिछले चार साल में विपक्ष के पहले अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोपों के तीखे तीर चले। कांग्रेस ने जहां सरकार पर किसानों, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे चुनावी वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 48 महीने में योजनाओं की राजनीति की है। लोकसभा में सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में रक्षा मंत्री ने राफेल सौदे को लेकर झूठा बताया।

20 Jul 2018, 11:46 PM

प्रधानमंत्री के भाषण ने निराश किया : एन चंद्रबाबू नायडू

टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा निराशा प्रधानंत्री के भाषण से हुई है। उन्होंने कहा कि पूरा आंध्र प्रदेश इंसाफ का इंतजार कर रहा था, वेकिन पीएम ने संख्या बल के आधार पर नीतियों से धोखा किया है।

20 Jul 2018, 11:39 PM

दो घंटे के भाषण में प्रधानमंत्री ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया : सिंधिया

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो घंटे के भाषण में उस एक भी परेशानी और समस्या का जिक्र नहीं किया जिससे आज देश का आम नागरिक परेशआन है। उन्होंने कहा कि वे जो कुछ भी कहते हैं और जो कुछ भी करते हैं उसमें अंतर होता है। उन्होने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान देश को मोदी सरकार की कथनी और करनी का अंतर समझ आ गया है।


20 Jul 2018, 11:20 PM

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरा

12 घंटे की बहस के बाद मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव 126 के मुकाबले 325 वोटों से गिर गया।

20 Jul 2018, 9:47 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम के जवाब के दौरान संसद में हंगामा और नारेबाजी

अविश्वास प्रस्ताव पर दिन भर चली बहस के बाद जब पीएम मोदी जवाब देने के लिए खड़े हुए तो संसद में हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई। लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे।


20 Jul 2018, 9:06 PM

ओवैसी ने पूछे पीएम से 7 सवाल, मुसलमानों और दलितों की अनदेखी क्यों कर रही सरकार?

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के पक्ष में 325 वोट, विपक्ष में पड़े 126 वोट
20 Jul 2018, 8:24 PM

आप सांसद भगवंत मान का पीएम से सवाल:मोदी जी आप छह महीने में जाने वाले हैं, जाते-जाते बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं


20 Jul 2018, 7:44 PM

लिंचिंग हमारा भारत नहीं हो सकता है: दिनेश त्रिवेदी

संसद में बहस के दौरान दिनेश त्रिवेदी ने कहा, सरकार से कोई सवाल पूछने पर पर बस एक ही जवाब मिलता है, हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान और कब्रिस्तान-श्मशान। धुव्रीकरण देश के लिए खतरा है। लिंचिंग, हमारा भारत नहीं हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि लिंचिंग के वक्त पुलिस खड़ी रहती है लेकिन कोई एक्शन नहीं लेती.

20 Jul 2018, 7:38 PM

बीजेपी राम के नाम पर राज करना चाहती थी लेकिन राम खुद राज छोड़ कर चले गए: दिनेश त्रिवेदी

दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी राम के नाम राज करना चाहती थी लेकिन राम खुद राज छोड़ कर चले गए। आपके लिए राम सिर्फ अयोध्या में हैं लेकिन हमारे लिए कण-कण में राम हैं। आप तो राम पर भी कब्जा करना चाहते हैं लेकिन हम सभी में राम को देखते हैं।


20 Jul 2018, 7:37 PM

आप तमाम योजनाओं का ढोल पीटते हैं लेकिन सच नहीं बताते: दिनेश त्रिवेदी

लोकसभा में टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आप तमाम योजनाओं का ढोल पीटते हैं लेकिन सच नहीं बताते क्योंकि इससे आपकी पोल खुल जाएगी। दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि आज रुपया सबसे कमजोर हालत में है, अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि जीडीपी का अनुमान गलत तरीके से लगाया जाता है, विदेश निवेश घटा है, निर्यात घटा, रोजगार घटा, बैंक कर्जे में हैं। स्पीकर ने त्रिवेदी से अपनी बात जल्द खत्म करने की अपील की। जिसके बाद उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि मुझे कम वक्त क्यों दिया जा रहा है।

20 Jul 2018, 6:21 PM

मोदी सरकार ने किसानों को झांसा देने का काम किया: मल्लिकार्जुन खड़गे

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की एमएस स्वामीनाथन की अनुशंसा की चर्चा करते हुए कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एमएसपी के सवाल पर मोदी सरकार ने किसानों का झांसा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसी धोखे के तहत सरकार ने किसानों की आय दुगुनी करने की बात की।


20 Jul 2018, 6:18 PM

'फूट डालो, राज करो' की नीति पर काम करती है मोदी सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार 'फूट डालो, राज करो' की नीति पर काम करती है।

20 Jul 2018, 6:12 PM

मोदी सरकार को लोकतंत्र पर बात करने का कोई अधिकार नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकपाल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं की अवहेलना करने वाली मोदी सरकार को लोकतंत्र पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है।


20 Jul 2018, 6:10 PM

आरएसएस की विचारधारा बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ: मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों के खिलाफ है जिसमें बीजेपी के सांसद अपनी आस्था जताते हैं।

20 Jul 2018, 6:08 PM

कांग्रेस ने अपने शासन में 6 लाख गांवों तक बिजली पहुंचाई: मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में 6 लाख गांवों तक बिजली पहुंचाई, जबकि 4 साल में 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाने को लेकर सरकार अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रही है।


20 Jul 2018, 6:02 PM

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण शुरू

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण शुरू कर दिया है।

20 Jul 2018, 5:53 PM

कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता नहीं: रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने आगे कहा कि कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है। भारतीय न्यायपालिका की समीक्षा करने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि आज सदन में न्यायपालिका के खिलाफ बोल रहा हूं, अगर बाहर बोलूंगा तो अवमानना का दोषी हो जाउंगा।


20 Jul 2018, 5:48 PM

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव हमें मंजूर नहीं: रामविलास पासवान

लोकसभा में एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने जजों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने यह मांग करते हुए कहा कि आईएएस और आईपीएस की तरह जजों की नियुक्ति के लिए न्यायिक सर्विस बने। रामविलास पासवान ने कहा कि एससी और एसटी में बदलाव हमें मंजूर नहीं और जरूरत पड़ी तो सरकार इस मामले पर अध्यादेश लाएगी।

20 Jul 2018, 5:25 PM

देश में सरकार की योजनाओं से गरीबों को फायदा हो रहा है: रामविलास पासवान

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए एलजेपी सांसद रामविलास पासवान ने कहा कि देश में सरकार की योजनाओं से गरीबों को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिनसे गरीबों को लाभ पहुंच रहा है। पासवान ने कहा कि देश में गरीबों की बात नहीं हो रही है, गरीबों की बात होनी चाहिए, उनके लिए काम होना चाहिए।


20 Jul 2018, 5:21 PM

मॉब लिंचिंग को मोदी सरकार का समर्थन है: तारिक अनवर

तारिक अनवर ने कहा कि मॉब लिंचिंग को मोदी सरकार का समर्थन है, यही वजह है कि देश में इस तरह की लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट तक को हस्तक्षेप करना पड़ा।

20 Jul 2018, 5:18 PM

पीएम मोदी को अपने सांसदों पर भी भरोसा नहीं: तारिक अनवर, एनसीपी सांसद

एनसीपी सांसद तारिक अनवर ने कहा कि पीएम मोदी को अपने सांसदों पर भी भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी को व्हिप जारी करना पड़ा, जो दर्शाता है कि उसे अपने सांसदों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही है कि 19 राज्यों में उसकी सरकार है, लेकिन हकीकत कुछ और है। तारिक अनवर ने कहा कि हाल में हुए उपचुनाओं में बीजेपी को हार मिली है, बीजेपी की हार यह दर्शाता है कि जनता उससे उब चुकी है।


20 Jul 2018, 5:04 PM

राहुल गांधी के खिलाफ संसद में बीजेपी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएगी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमलों से तिलमिलाई बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।

20 Jul 2018, 4:43 PM

राहुल गांधी का भाषण तथ्यों से भरा था: अहमद पटेल

कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण तथ्यों से भरा और बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना सरकार के लिए मुश्किल होगा।


20 Jul 2018, 4:34 PM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। एक बार फिर गृहमंत्री राजनाथ सिंह सदन में बोल रहे हैं।

20 Jul 2018, 4:19 PM

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक के लिए स्थगित


20 Jul 2018, 4:17 PM

स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष जानता था कि हमारे पास सदन में बहुमत है और प्रस्ताव गिर जाएगा। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और पार्टी का मानना था कि स्वस्थ लोकतंत्र में विपक्ष की भी अहमियत होती है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर विपक्ष की इच्छा है तो हमें अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए और हमने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार किया।

20 Jul 2018, 4:15 PM

राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित


20 Jul 2018, 4:12 PM

राहुल गांधी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखाया: रणदीप सुरजेवाला

राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “निश्चल प्रेम की जादू की एक झप्पी नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है यह राहुल गांधी ने दिखा दिया है। आखिरकार राहुल गांधी जी ने कांग्रेस की मोहब्बत का आईना मोदी जी को दिखा दिया।”

20 Jul 2018, 4:04 PM

15 साल के बाद किसी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव लाया: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 साल के बाद किसी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उन्होंने का कि हम विपक्ष का सम्मान करते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है उसे काम करने देना चाहिए, इस अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।


20 Jul 2018, 3:57 PM

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शक मंडल में चले गए: मोहम्मद सलीम

मोहम्मद सलीम ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शक मंडल में चले गए है, उनमें राजनाथ सिंह का भी नाम था, लेकिन वह अब भी डटे हुए हैं। सलीम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था वो निभाना पड़ेगा। उन्होंने कहा बीजेपी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे चाहे रोजगार का हो, कालाधन वापस लाने का हो, वो पूरा नहीं हुआ और सरकार कहती है कि उसके पास आंकड़े नहीं हैं।

20 Jul 2018, 3:51 PM

नोटबंदी मोदी सरकार का सबसे बड़ा जुआ: मोहम्मद सलीम, सीपीआईएम सांसद

लोकसभा में सीपीआईएम के सांसद मोहम्मद सलीम ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को जुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को काफी नुकासन हुआ है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वे वादे झूठे साबित हुए।


20 Jul 2018, 3:51 PM

इस बहस में किसानों का नाम लेने वाला कोई नहीं है: मुलायम सिंह

मुलायम सिंह ने कहा कि इस बहस में किसानो का नाम लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी पड़ेगी, अमेरिका से इस क्षेत्र में सीखने की जरुरत है। मुलायम सिंह ने कहा कि हमारे यहां का किसान मेहनती हैं, जमीन उपजाऊ है, लेकिन इसके बाद भी किसान परेशान है।

20 Jul 2018, 3:51 PM

बीजेपी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है: मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि देश में 2 करोड़ पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हैं, उनके लिए कुछ करना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब यूपी में हमारी सरकार थी, हमने वहां युवाओं को नौकरी देने का काम किया।”

मुलायम ने कहा कि अब यूपी की सरकार में बीजेपी के लोग ही दुखी हैं, वह किसी की भी नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि अकेले मैं आपको बीजेपी के कई नेताओं का नाम गिना सकता हूं जो परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हम तो चलो विपक्ष में हैं, लेकिन योगी सरकार अपनी पार्टी के लोगों की भी नहीं सुन रही है।


20 Jul 2018, 3:20 PM

संसद में राहुल ने सरकार पर जो आरोप लगाए, उनका कुछ न कुछ तो आधार है: शिवसेना

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में जो मुद्दे उठाए हैं, उनका कोई न कोई आधार अवश्य है। शिवसेना नेता आनंदराव अदसुल ने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों से वह तस्वीरें छिन्न-भिन्न हो गई हैं जो पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पेश करते रहे हैं।

20 Jul 2018, 3:16 PM

पीएम मोदी शाम करीब 6.30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे: सूत्र


20 Jul 2018, 3:01 PM

टीआरएस के सांसद विनोद कुमार बोइनापल्ली बोल रहे हैं

लोकसभा में टीआरएस के सांसद विनोद कुमार बोइनापल्ली अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं।

20 Jul 2018, 2:56 PM

टीएमसी भय मुक्त भारत चाहती है: सौगत राय, टीएमसी सांसद

अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत राय ने बोलते हुए कहा, “मोदी सरकार में लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। मोदी सरकार के चार साल के कर्यकाल में भीड़ द्वारा कई लोगों की हत्याएं की गईं। लेकिन मोदी सरकार ने इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं, बल्कि मुस्लिम मुक्त भारत चाहती है। सौगत राय ने कहा कि टीएमसी भय मुक्त भारत चाहती है।


20 Jul 2018, 2:20 PM

रक्षा मंत्री के भाषण के दौरान सदन में हंगामा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्ष रक्षा सौदे को लेकर निर्मला सीतारमण के जवाब से संतुष्ट नहीं है।

20 Jul 2018, 2:10 PM

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लेकर मेरे दिल में कोई गुस्सा नहीं है। उन्होंने पीएम से कहा कि आपके अंदर का जो प्रेम है उसे मैं बाहर निकालूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भले ही बीजेपी मुझे कुछ भी कहे, लेकिन उनके खिलाफ मेरे दिल में कोई भी दुर्भावना नहीं है।


20 Jul 2018, 2:05 PM

पीएम मोदी और अमित शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सत्ता के बगैर नहीं रह सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को पता है कि जब वे सत्ता से बाहर होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि यही वजह है कि मोदी सरकार देश में हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

20 Jul 2018, 2:01 PM

मोदी के मंत्री संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के मंत्री संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन हम बीजेपी को ऐसा करने नहीं देंगे।


20 Jul 2018, 2:00 PM

राहुल गांधी के भाषण के दौरान संसद में बीजेपी सांसदों का हंगामा

लोकसभा में राहुल गांधी भाषण दे रह हैं और बीजेपी के सांसद हंगामा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने महिलाओं और दलितों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठाया।

20 Jul 2018, 1:58 PM

हिंदुस्तान महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान महिलाओं की रक्षा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, देस में उनके साथ रेप हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में दलितों को दबाया जा रहा है, पीटा जा रहा है और पीएम मोदी इस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।


20 Jul 2018, 1:55 PM

राहुल गांधी ने एमएसपी में बढ़ोतरी को मोदी सरकार का जुमला बताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमएसपी में बढ़ोतरी को मोदी सरकार का जुमला बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती रहती है, काम नहीं करती है।

20 Jul 2018, 1:51 PM

सीधे आरोप न लगाएं और नियमों के मुताबिक चलें: सुमित्रा महाजन

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण चर्चा है लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले सबूत होना चाहिए। स्पीकर ने कहा कि अगर आप मंत्री का नाम लेकर आरोप लगाते हैं तो उन्हें भी सफाई देने का अधिकार मिलता है। स्पीकर ने कहा कि सीधे आरोप न लगाएं और नियमों के मुताबिक चलें।


20 Jul 2018, 1:46 PM

पीएम मोदी मुझसे आंख नहीं मिला सकते, वो चौकीदार नहीं भागीदार हैं: राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन्हें (पीएम मोदी) मुस्कुराते हुए देख रहा हूं। लेकिन उनकी आंखों में घबराहट है, और वह मुझसे नज़रें नहीं मिला रहे हैं। मैं समझ सकता हूं। वह मेरी आंखों में नहीं देख सकते, मैं यह जानता हूं, क्योंकि वह सच्चे नहीं रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आप जितना भी चलाएं, पीएम मोदी चौकीदार नहीं है भागीदार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पता नहीं कहा से मैसेज लिया और रात को 8 बजे कालेधन के खिलाफ नोटबंदी का ऐलान कर दिया। समझ नहीं थी कि इससे छोटे कारोबारियों को कितना नुकसान हुआ और आज बेरोजगार 7 साल के सबसे उच्च स्तर पर है।

उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी ने देश को जुमले दिए। पीएम मोदी ने पीएम मोदी 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था लेकिन सिर्फ 4 लाख युवाओं को रोजगार दिया। चीन 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है और आप 400 युवाओं को 24 घंटे में रोजगार देते हो। कभी कहते हैं पकौड़े बनाओ, कभी कहते हैं कि दुकान खोलो। यही बीजेपी का खोखलापन है।

20 Jul 2018, 1:35 PM

प्रधानमंत्री जी ने हमारे सैनिकों को धोखा दिया: राहुल गांधी

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूला था। उसी बीच चीन के सैनिक भारत की सीमा में आ गए। प्रधानमंत्री जी ने हमारे सैनिकों के साथ धोखा किया।


20 Jul 2018, 1:28 PM

पीएम ने जादू से राफेल का दाम 1600 करोड़ किया: राहुल गांधी

राफेल डील को लेकरराहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला हैं। उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जादू से राफेल का दाम 1600 करोड़ कर  दिया। पीएम मोदी के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी झूठ बोला, पता नहीं फ्रांस में किसके साथ डील हुई। रक्षामंत्री ने पहले कहा कि वे देश को हवाई जहाज का नाम बताएंगी। उसके बाद डिफेंस मिनिस्टर ने बोला कि मैं ये आंकड़ा नहीं दे सकती हूं क्योंकि फ्रांस और भारत की सरकार के बीच एक गुप्त समझौता है। मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला और उनसे पूछा कि क्या दोनों सरकारों के बीच ऐसा कोई समझौता है? उन्होंने मुझे बताया कि दोनों सरकारों के बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है।

20 Jul 2018, 1:21 PM

जय शाह के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कुछ नहीं बोला: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने कहा था मैं प्रधानमंत्री नहीं देश का चौकीदार हूं, पर जब अमित शाह के बेटे जय शाह 16000 गुना अपनी आमदनी पर बढ़ाते हैं, तब पीएम मोदी एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।


20 Jul 2018, 1:17 PM

पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को बर्बाद किया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी कांग्रेसपार्टी लाई थी, आपने विरोध किया था। गुजरात के सीएम ने विरोध किया था। हम चाहते थे कि एक जीएसटी हो, पेट्रोल-डीजलजीएसडी में हो, पर पीएम की जीएसटी 5 अलग-अलगजीएसटी है। पीएम मोदी ने आपने देश के करोड़ों लोगों को आपने बर्बाद किया।

20 Jul 2018, 1:13 PM

देश के किसान और गरीब जुमलेबाजी के शिकार हुए: राहुल गांधी

  • राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसान, गरीब और बेरोजगार जुमलेबाजी के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी पीएम मोदी जाते हें दुकान खोलने की बात करते हैं, पकौड़े बेचने की बात करते हैं।

20 Jul 2018, 1:08 PM

लोकसभा में राहुल गांधी बोल रहे हैं

बीजेपी सांसद राकेश सिंह के बाद लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोल रहे हें।

20 Jul 2018, 12:52 PM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष का हंगामा

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्षी दलों के सांसदों का कहना है कि बीजेपी संसद राकेश सिंह जवाब देने के बजाय अनपी सरकार का गुणगान कर रहे हैं।


20 Jul 2018, 12:38 PM

देश में गरीबों का भला हो रहा है: राकेश सिंह

राकेश सिंह ने कहा कि देश में गरीबों का भला हो रहा है। कई योजनाओं का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि 2022 तक हर गरीब को छत मिलने का ऐलान पीएम की ओर से किया गया है जो पूरा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान चलाकर देश के लाखों गावों को शौच मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई है।

20 Jul 2018, 12:29 PM

देश के संसाधनों पर गरीबों का हक है: राकेश सिंह

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि देश के संसाधनों पर गरीबों का हक है, और इस बात को पीएम मोदी कई बार दोहरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई एसी योजनाएं चलाई हैं, जिससे देश के गरीबों का भला हो रहा है।


20 Jul 2018, 12:20 PM

अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोई ठोस वजह नहीं: राकेश सिंह

बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने का कोई ठोस वजह नहीं है। राकेश सिंह ने कहा कि टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने जो भी आरोप लगाए हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है।

20 Jul 2018, 12:14 PM

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा

पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि अगर पीएम मोदी को लेकर कोई गलत टिप्पणी की गई है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। टीडीपी सांसद ने लोकसभा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की।


20 Jul 2018, 12:13 PM

सदन में बीजेपी सांसद राकेश सिंह बोल रहे हैं

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह को बोलने के लिए कहा है। राकेश सिंह का संबोधन शुरू हो गया है। राकेश सिंह प्रस्ताव के खिलाफ बोल रहे हैं।

20 Jul 2018, 12:10 PM

मोदी सरकार आंध्र प्रदेश को गुमराह कर रही है: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि मोदी सरकार आंध्र प्रदेश को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जो वादे किए गए थे, वह पूरे नहीं किए गए।


20 Jul 2018, 12:05 PM

आंध्र प्रदेश में परियोजनाओं के लिए पैसे नहीं दिए गए: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि आंध्र प्रदेश में परियोजनाओं के लिए जितनी राशि का ऐलान किया गया था, उतना कभी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे फंड का सिर्फ 2-3 फीसद हिस्सा ही दिया गया। उन्होंने कहा कि क्या इसे वादा पूरा करना कहते हैं।

20 Jul 2018, 12:03 PM

केंद्र ने हमारे खाते से पैसे वापस लिए, जिससे आंध्र प्रदेश को वित्तीय नुकसान हुआ: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा, “केंद्र ने हमारे खाते से पैसे वापस लिए जिससे आंध्र प्रदेश को वित्तीय नुकसान हुआ है। आंध्र के लिए जो परियोजनाओं लाने की बात की गई थी उसके लिए भी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए।

जयदेव गल्ला ने कहा कि गुजरात में सरदार पटेल के लिए जितना पैसा दिया जा रहा है उससे कम पैसा आंध्र की राजधानी अमरावती के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली से भी बड़ी राजधानी बनाने का वादा किया था।


20 Jul 2018, 11:56 AM

हमारे साथ बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव हुआ: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि आंध्र प्रदेश के साथ बुंदेलखंड से भी ज्यादा भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर बुंदेलखंड को दिए गए आर्थिक पैकेज पर नजर डालें तो आपको इसका अंदाजा लग जाएगा।

20 Jul 2018, 11:50 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला को अतिरिक्त समय देने पर सदन में हंगामा। फिलहाल जयदेव गल्ला सदन में बोल रहे हैं।


20 Jul 2018, 11:49 AM

वित्तमंत्री तथ्यों से खेलना बंद करें: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि वित्तमंत्री तथ्यों से खेलना बंद करें। उन्होंने कहा हम धमकी नहीं दे रहे हैं, बल्कि विनती कर रहे हैं कि मोदी सरकार हमें विशेष राज्य का दर्जा दे, ताकि आंध्र प्रदेश के लोगों का भला हो सके।

20 Jul 2018, 11:45 AM

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जयदेव गल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जयदेव गल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन कर्नाटक चुनाव में जनार्दन रेड्डी और उनके लोगों को टिकट दिया गया।


20 Jul 2018, 11:42 AM

सदन में बोलने के लिए टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने और समय देने की मांग की

लोकसभा में बोलने के लिए टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने स्पीकर से और समय देने की मांग की। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बोलने का और मौका दिया।

20 Jul 2018, 11:41 AM

आंध्र प्रदेश के साथ पीएम मोदी ने वादाखिलाफ की

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि पीएम मोदी ने आंंध्र प्रदेश के साथ वादाखिलाफी की है। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा, “क्या आपके वादों में कोई ताकत है। सदन के पटल पर कहे गए शब्दों की आपके लिए कोई अहमियत है। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव की रैलियों में आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।”


20 Jul 2018, 11:33 AM

आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार ने धोखा दिया: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि आंध्र प्रदेश को मोदी सरकार ने धोखा दिया है। मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए।

20 Jul 2018, 11:31 AM

मोदी सरकार आने के बाद चुनौतियां बढ़ीं: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद चुनौतियां बढ़ीं हैं। उन्होंने कहा कि आज वादों और नैतिकता की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुद टीडीपी के खिलाफ जंग का ऐलान किया। अभी भी अनिश्चितता का माहौल है और आंध्र के सामने कई चुनौतियां हैं।


20 Jul 2018, 11:28 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा नहीं लेगी शिवसेना

20 Jul 2018, 11:27 AM

आंध्र प्रदेश पर भारी आर्थिक बोझ है: जयदेव गल्ला

जयदेव गल्ला ने कहा कि आज आंध्र प्रदेश पर भारी आर्थिक बोझ है। उन्होंने कहा कि राज्य ने बहुत कुछ गंवाया है। हम लगातार मदद की मांग कर रहे थे, लेकिन मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया।


20 Jul 2018, 11:24 AM

आंध्र प्रदेश की 5 करोड़ जनता के साथ धोखा किया गया: जयदेव गल्ला

जयदेव गल्ला ने सदन में कहा कि 4 कारणों से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसमें विश्वास की कमी, भेदभाव, प्राथमिकता की कमी की वजह से मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव लाया गया है। आंध्र की 5 करोड़ जनता के साथ धोखा किया गया।

20 Jul 2018, 11:20 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामा

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि मोदी सरकार में भरोसे की कमी है। उन्होंने कहा कि आंंध्र प्रदेश की 5 करोड़ जनता के साथ न्याय नहीं हुआ है। इस बीच सदन में टीडीपी और बीजेपी के सांसदों में तनातनी शुरू हो गई है। दोनों तरफ से सांसद हंगामा कर रहे हैं।


20 Jul 2018, 11:19 AM

सरकार ने अांध्र प्रदेश को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं किए गए: जयदेव गल्ला

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद लोकसभा में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश से जो वादे किए थे उसे पूरे नहीं किए।

20 Jul 2018, 11:13 AM

लोकसभा में टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया

टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत की।


20 Jul 2018, 11:13 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बीजेडी ने लोकसभा से किया वॉक आउट

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बीजेडी ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया है।

20 Jul 2018, 11:10 AM

विपक्षी दलों ने मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया

विपक्षी दलों ने मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया। विपक्षी दलों ने कहा कि कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए और समय मिलना चाहिए।


20 Jul 2018, 11:08 AM

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से बहस के लिए और समय की मांग की

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर से बहस के लिए और समय की मांग की। कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए 38 मिनट का समय दिया गया है।

20 Jul 2018, 11:04 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। शाम 6 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।


20 Jul 2018, 11:00 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले दिल्ली में जोरदार बारिश

20 Jul 2018, 10:58 AM

हमें बहस के लिए सिर्फ 38 मिटन का समय दिया गया: मल्लिकार्जुन खड़गे


20 Jul 2018, 10:54 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले शिवसेना की बैठक

20 Jul 2018, 10:35 AM

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संसद पहुंचे


20 Jul 2018, 10:05 AM

गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा, “भूकम्प तो सुल्तान की सल्तनत में आ गया। इससे बड़ा भूकम्प क्या होगा कि सिर्फ अपने ‘मन की बात’ करने वाले सुल्तान को सदन मे बैठना होगा। सुल्तान को देश के ‘मन की बात’ सुननी होगी और सुल्तान को जवाब भी देना पड़ेगा।”

बतां दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के पुराने बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भूकंप के मजे लेने के लिए तैयार हो जाइए।

20 Jul 2018, 9:27 AM

संसदीय लोकतंत्र का आज अहम दिन: पीएम मोदी

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हमारे संसदीय लोकतंत्र का आज अहम दिन है। सांसदों से आशा है कि वे बिना गतिरोध के चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि साथी सांसद व्यापक और रचनात्मक बहस करेंगे। पूरा देश हमें करीब से देखेगा।”


20 Jul 2018, 9:14 AM

10.30 से 11 बजे के बीच पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर लेगी फैसला: संजय राउत

एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना का अविश्वास प्रस्ताव पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के बीच हमारी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव पर सही फैसला लेगी। अविश्वास प्रस्ताव पर क्या करना है, पार्टी अध्यक्ष पार्टी को इस बारे में सूचित करेंगे।”

20 Jul 2018, 9:12 AM

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए कांग्रेस को सिर्फ 38 मिनट का दिया गया समय

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कौन सी पार्टी कितनी देर बहस करेगी, इसका समय तय हो चुका है। कांग्रेस को बहस के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय दिया गया है। वहीं बीजेपी को 3.30 घंटे का समय मिला है।


20 Jul 2018, 9:03 AM

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग आज

संसद में आज मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा है। लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होगी। विपक्ष ने इसके लिए कमर कस ली है। उधर मोदी सरकार भी अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक यानी 7 घंटे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चलेगी। इस दौरान लोकसभा में दूसरा कोई और काम नहीं होगा। 545 सदस्यों की लोक सभा में अभी 10 सीटें खाली हैं। इसलिए बहुमत का आंकड़ा 268 का है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia