मॉनसून सत्र LIVE: अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी शिवसेना, पार्टी के सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
लोकसभा में आर्थिक अपराधी विधेयक पर चर्चा
लोकसभा में आर्थिक अपराधी विधेयक पर चर्चा हो रही है। विधेयक पर चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि सिर्फ कानून से समस्या का हल नहीं होगा। सरकार को यह ध्यान रखना होगा कि बेकसूर लोगों इससे प्रताड़ित न हों। उन्होंने कहा कि सरकार विचार करें क्या इस विधेयक की जरुरत है भी या नहीं।
जब तक मैं बीजेपी में रहूंगा, हर व्हिप का पालन करूंगा: शत्रुघ्न सिन्हा
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करने के फैसले पर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “मैं फिलहाल बीजेपी में हूं, न मैंने बीजेपी को छोड़ा है और न बीजेपी ने मुझे। जब तक मैं बीजेपी में रहूंगा मैं उसे सपोर्ट करता रहूंगा और हर व्हिप का पालन करूंगा।”
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होगी। इसे लेकर कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है।
राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल पर चर्चा जारी
राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल पर चर्चा जारी है। बिल पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने कहा कि बिल में ट्रायल की प्रक्रिया पर साफतौर से कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने बिल को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंंने पूछा कि बिल में विलफुल डिफॉल्टर का क्या मतलब है। सुखेंदु शेखर ने कहा कि इससे सिर्फ छोटे कर्जदारों को ही पकड़ा जा सकेगा, जबकि बड़े-बड़े कर्जदार बैंकों से पैसा लेकर विदेश फरार हो जाएंगे।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी ने व्हिप जारी किया
आम आदमी पार्टी अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी। पार्टी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों को शक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा है।
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार: आनंद शर्मा
आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जिस तरह से मौजूदा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, ऐसा हमने कभी नहीं देखा। आनंद शर्मा ने कहा, “क्या देश की जांच एजेंसियां सिर्फ राजनीतिक दलों के लिए ही हैं या फिर देश से पैसा लेकर भागने वालों के खिलाफ भी कुछ कर रही हैं। पहले आप कैग की रिपोर्ट का हवाला देते थे, लेकिन क्या आज उसकी रिपोर्ट देखते हैं।”
आनंद शर्मा ने राज्यसभा में सरकार को काला धन के मुद्दे पर घेरा
राज्यसभा में भ्रष्टाचार निवारण बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, “पिछले दो सालों में इतना पैसा देश के बाहर गया है, जितना दशकों में नहीं गया। स्विस बैंक में पिछले 2 सालों में भारत का पैसा बढ़ गया है। आपने कहा था कि काला धान लोगों के खातों में जमा कराया जाएगा। लेकिन लोगों के खातों में पैसा जमा कराने के बजाय वह बाहर चला गया।”
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी शिवसेना, पार्टी के सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
शिवसेना ने यह साफ कर दिया है कि वह अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग करेगी। पार्टी ने व्हिप जारी करते हुए पार्टी के सांसदों को शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहने और मोदी सरकार को समर्थन देने के लिए कहा है। अक्सर बीजेपी के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाली शिवसेना की तरफ सबकी निगाहें टिकी हुई थी कि वह अविश्वास प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष से फोन पर बात की: सूत्र
अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने से तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी का इनकार
अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन के सवाल पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा, “जब हमने कावरे विवाद पर संसद में 22 दिनों तक संघर्ष किया, सदन की कार्यवाही हमने रोक दी थी। ऐसे में उस वक्त हमारा साथ देने कौन आया? किस राज्य ने हमें समर्थन दिया।”
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा में जया बच्चन ने मंत्री वीरेंद्र सिंह से कहा, आप कठुआ रेप की बात क्यों नहीं करते?
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कठुआ रेप केस में सरकार द्वारा ठीक से जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि महिलाओं के लिए भारत दुनिया का सबसे असुरक्षित देश बन चुका है, इस पर सरकार क्या कहेगी? रॉयटर्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने सरकार से कठुआ केस की रिपोर्ट मांगी। जया बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बोलते हुए मंत्री वीरेंद्र सिंह ने रॉयटर्स की रिपोर्ट पर ही सवाल उठा दिया। साथ ही उन्होंने रिपोर्ट को भ्रामक बताया। इस पर जया बच्चन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
बीजू जनता दल ने जारी किया व्हिप
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मौजूद रहने के लिए बीजू जनता दल ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। पार्टी ने अपने सांसदों को कहा है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में मौजूद रहें।
मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं था, इसलिए किया वॉकआउट: शशि थरूर
लोकसभा से वॉकआउट करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का जवाब संतोषजनक नहीं था, इसलिए हमनें सदन से वॉकआउट कर दिया।
मॉब लिंचिंग पर लोकसभा में हंगामा, गृहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट
मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने लोकसभा में जोरदार हंगामा किया। इस मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “गृह मंत्रालय द्वारा इसे लेकर राज्य सरकारों को कई बार एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए एजेंसियों से बात की गई है। जिस राज्य में इस तर की घटनाएं हुईं, वहां के मुख्यमंत्रियों से मैंने बात की और इन घटनाओं के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया।”
गृहमंत्री ने कहा कि यह सच है कि देश के कई हिस्सों में लिंचिंग की घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। राजनाथ सिंह के इस जवाब से नाराज विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा में हंगामा किया, और फिर सदन से वॉकआउट कर दिया।
लिंचिंग के दोषियों का सम्मान करने पर विपक्ष ने राज्यसभा में जयंत सिन्हा की निंदा की
राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। इस बीच सदन में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठा है। मॉब लिंचिंग मुद्दा उठाते हुए टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को लिंचिंग को रोकने के लिए अलग से कानून लाने की जरुरत है। सुखेंदु शेखर ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा लिंचिंग के दोषियों का सम्मान करने पर कड़ी निंदा की। वहीं सीपीआई सांसद डी राजा ने कहा कि लिंचिंग के नाम पर देश में दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा।
अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सभी सांसदों को पत्र लिखा
लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होगी। इससे पहले टीडीपी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सभी सांसदों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने की अपील की है।
बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे
अक्सर पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने का फैसला किया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वे अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने इस फैसले से सभी को चौंका दिया है।
राज्यसभा में हिमा दास को बधाई दी गई
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में प्रश्न काल जारी है।आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर राज्यसभा में हिमा दास को बधाई दी गई।
संसद परिसर में कांग्रेस के सांसदों ने किसानों के हक के लिए प्रदर्शन किया
संसद परिसर में कांग्रेस के सांसदों ने किसानों के हक के लिए प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के सांसदों का कहना है फसलों पर एमएसपी बढ़ाने के नाम पर मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि एमएसपी घोषणा काफी नहीं है, सरकार एमएसपी पर फसल खरीद का भी प्रबंधन करे।
डीएमके ने अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने का ऐलान किया
अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग के दौरान शिवसेना जो कहेगी हम वो करेंगे: संजय राउत
संसद परिसर में वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने किया प्रदर्शन
संसद के मॉनसून सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। विपक्षी दल मॉनसून सत्र के पहले दिन से ही मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सदन में अलग से चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने काफी हंगामा किया था।
सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल होगा पेश, लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर चर्चा
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं। टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा कर सकता है। वहीं संसद के दोनों सदनों में आज अहम बिल पेश होंगे, जिनपर चर्चा होनी है। राज्यसभा में आरटीआई संशोधन बिल पेश होगा। वहीं लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल पर चर्चा होगी।
मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से स्टेट बैंक (निरसन और संशोधन) बिल 2017 पास हुआ था। सत्र के पहले ही दिन मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 20 जुलाई को और राज्यसभा में 23 जुलाई को इस पर चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में चर्चा के दौरान वह सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने जा रही है। कांग्रेस ने कहा है कि वह मोदी सरकार से अविश्वास प्रस्ताव में बेरोजगारी, विदेश नीति की विफलता, किसानों की हालत जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ इनपर सरकार से जवाब चाहती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia