अब आधे देश में भी लोकप्रिय नहीं रह गए हैं मोदी, लोकप्रियता में एक तिहाई की गिरावट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। बीते दो साल में मोदीकी लोकप्रियता में करीब 33 फीसदी की कमी आई है। इंडिया टुडे के सर्वे में शुक्रवार को यह बात सामने आई है।
बेरोजगारी, नौकरियों की कमी, कृषि अर्थव्यवस्था की बदतर स्थिति और किसानों के गुस्से के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट आई है। इंडिया टुडे के सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता 46 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि 2017 के जनवरी में उनकी लोकप्रियता 65 फीसदी थी।
सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि मोदी अब देश के 50 फीसदी लोगों से भी कम के बीच लोकप्रिय रह गए हैं। हालांकि लोकप्रियता के चार्ट में वे अब भी शीर्ष पर हैं। मोदी को लेकर बेरोजगारी के कारण युवाओं और कृषि संकट के कारण देश के किसानों में जबरदस्त गुस्सा है। साथ ही सर्वे बताते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला है।
इंडिया टुडे ने 20 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच जो सर्वे किया है उसके मुताबिक उनकी लोकप्रियता तेजी से नीचे आई है। नवंबर 2016 में नोटबंदी का ऐलान होने के बाद जनवरी 2017 में किए गए सर्वे में मोदी की लोकप्रियता 65 फीसदी पर थी।
सर्वे बताता है कि इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी को सीधी चुनौती देने वाले राहुल गांधी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। राहुल गांधी की लोकप्रियता में तीन गुना से ज्यादा उछाल आया है। उनकी लोकप्रियता पहले 10 फीसदी थी जो अब बढ़कर 34 फीसदी हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia