युद्धग्रस्त इजरायल में भारतीयों की भर्ती में मदद कर रही है मोदी सरकार, BJP राज में बेरोजगारी संकट का उदाहरणः खड़गे

खड़गे ने कहा कि शिक्षित युवा अपनी जान जोखिम में डालकर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में कथित तौर पर उच्च वेतन पर सेवा करने को तैयार हैं। यह मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण पैदा हुई बेरोजगारी के संकट के बारे में बहुत कुछ बताता है।

युद्धग्रस्त इजरायल में भारतीयों की भर्ती में मदद कर रही है मोदी सरकार, BJP राज में बेरोजगारी संकट का उदाहरणः खड़गे
युद्धग्रस्त इजरायल में भारतीयों की भर्ती में मदद कर रही है मोदी सरकार, BJP राज में बेरोजगारी संकट का उदाहरणः खड़गे
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पश्चिम एशिया में युद्ध के खतरनाक हालात के बीच इजराइल में 15,000 भारतीय कामगारों की भर्ती में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा कल चुनाव में बीजेपी को करारा सबक सिखाएंगे।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पश्चिम एशिया में युद्ध के बीच मोदी सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास सहयोग संस्था इजराइल में लगभग 15,000 भारतीय कामगारों की भर्ती में मदद कर रही है। इससे पहले कई भारतीय युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में जाने के लिए संदिग्ध एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया था। कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।’’


खड़गे ने कहा, ‘‘शिक्षित युवा अपनी जान जोखिम में डालकर युद्धग्रस्त क्षेत्रों में कथित तौर पर उच्च वेतन पर सेवा करने को तैयार हैं। यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौकरियों के बड़े-बड़े दावे उनकी अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठे बयानों के अलावा और कुछ नहीं हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि यह मोदी सरकार की युवा विरोधी नीतियों के कारण पैदा हुई बेरोजगारी के संकट के बारे में बहुत कुछ बताता है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के युवा जो इन संघर्ष क्षेत्रों में नौकरी की तलाश करने के लिए मजबूर हैं, कल राज्य चुनाव में बीजेपी को करारा सबक सिखाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia