मिजोरम खदान हादसे में अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी, बिहार के रहने वाले थे सभी

बताया जा रहा है कि खदान का ठेका ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है। पिछले ढाई सालों से यहां खनन का काम चल रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को पत्थर की खदान ढहने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 8 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। चार मजदूरों की तलाश जारी है। हादसे के बाद खदान में 12 मजूदर फंस गए थे। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सभी बिहार के रहने वाले थे। हादसे के बाद से  एसडीआरएफ और बीएसएफ और असम राइफल्स की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।

बताया जा रहा है कि अचानक हुए हादसे की वजह से मजदूरों को मौके से भागने का मौका भी नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और खदान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी। इसके मौके पर पहुंची रेसक्यू टीम ने कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है।

खदान का ठेका ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पास है। पिछले ढाई सालों से यहां खनन का काम चल रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia