दिल्ली में BJP सांसद गंभीर के लगे लापता होने के पोस्टर, लिखा- आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते देखा गया था
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। प्रदूषण पर आयोजित होने वाली बैठक में गंभीर नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना की गई थी। गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भी लोगों के निशाने पर आए थे।
दिल्ली में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, “क्या आपने इन्हें देखा है। आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते देखा गया था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।”
15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण पर शहरी विकास की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में गौतम गंभीर शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद संसदीय कमेटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया था। संसदीय समिति के 29 सांसद सदस्य हैं, लेकिन बैठक के लिए सिर्फ 4 सांसद ही पहुंचे थे। एमसीडी के तीनों कमिश्नर, डीडीए के वाइस चेयरमैन और पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी इस बैठक में नहीं पहुंचे थे। कई वरिष्ठ अधिकारियों के बैठक में नहीं पहुंचने की वजह से दिल्ली में वायु प्रदूषण के मसले पर प्रेजेंटेशन नहीं हो पाई। प्रदूषण पर 15 नवंबर को होने वाली जो बैठक टल गई थी वह बैठक 20 नवंबर को हो सकती है।
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर संसद की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं। गौतम गंभीर के बैठक में शामिल नहीं होने पर उनकी कड़ी आलोचना भी की गई थी। गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर भी लोगों के निशाने पर आए थे। लोगों ने कहा था कि पूरी दिल्ली प्रदूषण से जूझ रही है और गौतम गंभीर इस मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में शामिल होने के बजाय इंदौर में मजे से जलेबी खा रहे हैं।
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी गौतम गंभीर पर हमलावर बोला था और उनकी कड़ी आलोचना की थी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया था, “बीजेपी ने प्रदूषण पर खानापूरी करने को संसदीय समिति की मीटिंग बुलाई। एमसीडी कमिश्नर्स और डीडीए के वीसी उसमें गए नहीं। सांसद गौतम गंभीर भी केवल ट्विटर पर ज्ञान देते हैं मगर इस मीटिंग में नहीं आते।”
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Delhi Government
- Parliamentary Committee
- Air Pollution In India
- Pollution In Delhi
- BJP MP Gautam Gambhir
- Poor Air Quality
- Gautam Gambhir Poster