मेरठ में होली का चंदा मांगने पर दो समुदायों के बीच बवाल, छावनी में तब्दील हुआ इलाका, सहारनपुर में भी खूनी संघर्ष
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में होली का चंदा मांगने को लेकर देर रात दो समुदायों के बीच हुए बवाल मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एडीजी-आईजी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, इसके अलावा सहारनपुर में भी दो पक्ष आपस में भिड़े।
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के हरिनगर इलाके में होली का चंदा मांगने को लेकर देर रात दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। इस बवाल में मारपीट, पथराव की घटना के अलावा कांच की बोतलें भी फेंकी गई है, दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एडीजी-आईजी ने आज मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है।
बताया गया है कि यहां पिछले 50 साल से पीपल के पेड़ के नजदीक होली दहन का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। रात में भी कुछ लोग यहां होली का चंदा ले रहे थे। तभी उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया। बताया गया है कि कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।
बात बढ़ती ही चली गई और देखते ही देखते वहां पथराव भी शुरू हो गया। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी। घटना में दो युवकों के घायल होने की सूचना है जिनको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मेरठ में जिस इलाके में यह घटना हुई है वो साम्प्रदायिक विवाद को लेकर काफी कुख्यात है। इस इलाके की सवेंदनशीलता ऐसी है कि दो दिन पहले ही खासकर होली शब बारात को लेकर पुलिस प्रशासन ने यहां शांति समिति की बैठक में काफी कड़े निर्देश जारी किए थे। भूमिया के पुल और शारदा रोड के इस इलाके में मामूली बातों पर सांप्रदायिक टकराव की कई घटनाएं सामने आती रही है।
मेरठ ही नहीं सहारनपुर में भी भिड़े दो पक्ष
मेरठ के अलावा सहारनपुर में बाइक टकराने को लेकर हुई मामूली घटना जबरदस्त बवाल में बदल गई, दो पक्षों में हुए लाठी डंडो से मारपीट में 7 लोग घायल हो गए। यह घटना थाना फतेहपुर के खुजनावर इलाके में हुई। यहां खुजनावर और माजरी गांव के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
जानकारी के अनुसार दलित के विशाल पक्ष के एक किशोर की बाइक से टकराकर एहतेशाम नाम का एक युवक गिर गया जिसके बाद बाईक सवार की पिटाई कर दी गई। इसके बाद यह बात फैल गई और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। आधे घण्टे तक दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलते रहे। जिसमे 5 लोग दलित पक्ष से और 2 लोग मुस्लिम पक्ष से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मुखमाल की तहरीर पर एहतशाम,शराफत, क़ासिम के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia