बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर, निरंकुश मोदी सरकार का जाना तय: मायावती

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है। खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा, “यूपी सहित देश के जिन राज्यों में भी बीजेपी की सरकारें हैं वहां चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग चरम पर बना हुआ है। खासकर वोट वाले दिन तो हर सीमा लांघ दी जाती है। यूपी, महाराष्ट्र, त्रिपुरा आदि इसके खास उदाहरण हैं। फिर भी चुनाव आयोग इसका उचित संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है?”

उन्होंने आगे दूसरे ट्वीट में कहा, “पीएम मोदी को पता है कि हर प्रकार के षड्यंत्रों के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है। इसीलिए वे गै़र-बीजेपी राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं।”


उन्होंने आगे कहा, “और अभी हाल में इनका जनविरोधी अहंकार इतना सर चढ़कर बोला कि इन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक तोड़कर ममता बनर्जी सरकार गिराने की खुलेआम धमकी भी दे डाली जो राजनीतिक षड्यंत्र का चरम है, जिसके लिए बंगाल और देश की जनता उन्हें कभी भी माफ करने वाली नहीं है।”

बता दें कि पिछले दिनों में पीएम मोदी ने बंगाल में रैली के दौरान दावा किया था कि टीएमटी के 40 विधायक उनके संपर्क में है और चुनाव के बाद वह अपनी पार्टी छोड़ देंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 May 2019, 1:21 PM