दिल्ली के करोल के बाग गफ्फार बाजार में भीषण आग का तांडव, दमकल की 39 गाड़ियों ने पाया काबू, हुआ भारी नुकसान

भीषण आग में फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी के फसने की जानकारी सामने नहीं आई, आग पर पूरी तरह दमकल कर्मियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। बाजार में आग की घटना से तमाम दुकान मालिक मौके पर पहुंचे हुए हैं, वहीं भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के करोल बाग स्थति गफ्फार बाजार में तड़के भीषण आग लग गई। जूते की मार्किट में आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना तड़के करीब 4 बजे मिली, आनन फानन में 39 दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसपर फिलहाल काबू पा लिया गया है।

भीषण आग में फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी के फसने की जानकारी सामने नहीं आई, आग पर पूरी तरह दमकल कर्मियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। बाजार में आग की घटना से तमाम दुकान मालिक मौके पर पहुंचे हुए हैं, वहीं भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।

पुलिस फिलहाल आग लगने का कारणों का पता भी कर रही है, वहीं आग लगने के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई है। आग से भारी नुकसान पहुंचा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia